Women’s Super Series ODD के 7वें मैच में Scorchers Women (SCO-W) का सामना Typhoon Women (TY-W) के खिलाफ है। यह मैच पेमब्रोक क्रिकेट क्लब, सैंडीमाउंट, डब्लिन में खेला जाएगा।
Scorchers Women ने अपना पिछला मुकाबला Typhoon Women के साथ खेला था। उस मैच में Scorchers Women ने आसानी से 140 रनों की जीत हासिल की थी।
प्रतियोगिता में Typhoons Women 6 मैच में से केवल 1 मैच जीत पाई है, वहीं Scorchers Women 6 मैच में से 3 मैच जीतकर 3-1 की बढ़त लेकर अंतिम मुकाबला खेलेंगे। Scorchers Women की फॉर्म को देखते हुए मैच में उनका पलड़ा भारी रहेगा।
SCO-W vs TY-W के लिए दोनों टीमों की संभावित XI
Scorchers Women (SCO-W)
गैबी लुविस (कप्तान), शौना कवानाघ (विकेटकीपर), ऐना केरिसन, एशली किंग, सोफी मैकमैन, लारा मारिट्ज, केओम्ही मैककैन, केट मैकएवॉय, कारा मरे, लीह पॉल, जेनी स्पैरो
Typhoon Women (TYP-W)
रेबेका स्टोकेल, लुईस लिटिल, सारा फोर्ब्स (विकेटकीपर), ओरला प्रेंडरगास्ट, जेन मैकगिर, जॉर्जिना डेम्पसी, ज़ारा क्रेग, मारिया केरिसन, लौरा डेलानी (कप्तान), सेलेस्टे रैक, फ्रेया सार्जेंट
मैच डिटेल
मैच - Scorchers Women vs Typhoon Women
तारीख - 6 June 2021, 3:15 PM IST
स्थान - पेमब्रोक क्रिकेट क्लब, सैंडीमाउंट, डब्लिन
पिच रिपोर्ट
पेमब्रोक की पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलेगी, वही दूसरी तरफ़ गेंदबाजों को भी हल्की सी मदद मिलेगी पर सटीक गेंदबाजी करना अनिवार्य रहेगा। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जा सकता है।
Women's Super Series ODD Dream11 Fantasy Suggestions (SCO-W vs TY-W)
Fantasy Suggestion #1: गैबी लुविस, शौना कवानाघ, लारा मारिट्ज, रेबेका स्टोकेल, ओरला प्रेंडरगास्ट, सोफी मैकमैन, सेलेस्टे रैक, जेनी स्पैरो, जॉर्जिना डेम्पसी, ज़ारा क्रेग, लीह पॉल
कप्तान: ओरला प्रेंडरगास्ट, उप-कप्तान: लारा मारिट्ज
Fantasy Suggestion #2: गैबी लुविस, शौना कवानाघ, लारा मारिट्ज, रेबेका स्टोकेल, ओरला प्रेंडरगास्ट, सोफी मैकमैन, सेलेस्टे रैक, जेनी स्पैरो, जॉर्जिना डेम्पसी, लीह पॉल, कारा मरे
कप्तान: गैबी लुविस, उप-कप्तान: लारा मारिट्ज