18 कप्तानों की सूची जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में शतक और शून्य दोनों स्कोर बनाए

KOHLI

माइकल क्लार्क (161 नाबाद और 0)

CLARKE

माइकल क्लार्क द्वारा 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेली गई 161 रनों की पारी हालिया समय की सबसे जुझारू पारियों में शामिल है।

शॉर्ट पिच गेंदों के कमजोर खिलाड़ी माने जाने वाले क्लार्क ने शॉर्ट पिच गेंदबाजी के सामने 161 रनों की नाबाद पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी 494/7 के स्कोर पर घोषित कर दी।

दूसरी पारी में क्लार्क बिना खाता खोले शून्य के स्कोर पर आउट हो गए लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का यह निर्णायक टेस्ट मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया।

ग्रीम स्मिथ (122 और 0)

G SMITH

2012 में ग्रीम स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में 122 रनों की कप्तानी पारी खेली थी।

सीरीज के इस दूसरे मैच की पहली पारी में स्मिथ ही एक ऐसे बल्लेबाज थे जो ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का डट कर सामना कर रहे थे जबकि उनके साथी बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौट रहे थे।

अपने कप्तान की पारी की वजह से दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 550 रनों के जवाब ने 388 रन बनाए।

दूसरी पारी में मेहमान टीम को जीत के लिए 430 रनों की दरकार थी लेकिन बेन हिलफेनहास ने कप्तान स्मिथ को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इसके बावजूद प्रोटियाज़ टीम मैच ड्रा कराने में सफल रही।