गैरी सोबर्स (132 और 0; 0 और 113*)
वेस्टइंडीज के कप्तान गैरी सोबर्स ने 1968 में इंग्लैंड के खिलाफ किंग्सटन टेस्ट मैच में पहली बार शतक और शून्य पर आउट होने का कारनामा किया। पहली पारी में वह गोल्डन डक हो गए लेकिन दूसरी पारी में शानदार वापसी करते हुए सोबर्स ने 113 रनों की नाबाद पारी खेली। वह इंग्लैंड के माइकल कॉलिन कॉड्रे के बाद विश्व के दूसरे कप्तान है, जिन्होंने इस उपलब्धि को दो बार हासिल किया।
दूसरी बार ये तब हुआ जब सोबर्स ने पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत के खिलाफ 1971 में खेले टेस्ट की पहली पारी में 132 रन बनाए। लेकिन, दूसरी पारी में सोबर्स को पहली गेंद पर आबिद अली ने आउट कर दिया।
माइकल कॉलिन काउड्रे (101 & 0; 119 और 0)
कॉलिन काउड्रे ने भी किंग्सटन में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 1968 में हुए टेस्ट में, एक ही मैच में एक शतक भी बनाया और शून्य पर भी आउट हो गए।
माइकल कॉलिन काउड्रे पहले कप्तान थे जिन्होंने इस कारनामे को दो बार किया था। उन्होंने पहली पारी में 101 रन बनाए और दूसरी पारी में शून्य।
उससे पहले 1960 में, जब इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज का दौरा किया, तब भी कॉलिन काउड्रे ने टेस्ट की पहली पारी में 119 रनों की पारी खेली जबकि दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए थे।