भारतीय खिलाड़ी मुरली विजय ने इंग्लैंड में रन बनाने को मानसिकता का खेल बताया है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में खेलने के लिए धैर्य और स्थिरता के साथ खेलना होता है। इसके अलावा इस भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि इंग्लैंड दौरे की रणनीति बनाने से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच पर ज्यादा ध्यान रहेगा। इंग्लैंड दौरे की योजना पर बाद में काम होगा। आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले इस बल्लेबाज ने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट से हमें खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। टाइम्स ऑफ़ इंडिया से की गई इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि अफगान टीम नई जरुर है लेकिन हम उन्हें किसी भी तरह से हल्के में नहीं लेना चाहेंगे। इंग्लैंड दौरे को लेकर मुरली विजय ने कहा कि वहां अनुभवी खिलाड़ियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। उन परिस्थितयों में रन बनाने का मतलब एक मानसिक स्तर का गेम खेलना होता है। आपको विश्वास के साथ समय लेकर खेलना होता है और रन अपने आप बनते रहेंगे। टीम को लेकर उन्होंने कहा कि मैं हमेशा कहता हूँ कि टीम जीतने को व्यक्तिगत प्रदर्शन से ऊपर देखता हूँ। अगर टीम नहीं जीते तो आपको अंत में निराशा हाथ लगती है। बड़े दौरों को लेकर उन्होंने कहा कि मैं खुद के लिए लक्ष्य निर्धारित नहीं करते हुए अपना खेल एन्जॉय करता हूँ। गौरतलब है कि भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। 14 जून से शुरू हो रहा यह मुकाबला अफगानिस्तान का पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मुकाबला है। विराट कोहली के बिना टीम इस मैच में उतरेगी। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर होने वाले इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरा करना है। मुरली विजय आईपीएल में सिर्फ एक मैच में खेलते हुए नजर आए थे इसके अलावा पूरे सीजन उन्हें बैंच पर भी बिताना पड़ा था।