स्कॉटलैंड ने जिम्बॉब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज हीथ स्ट्रीक को टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए अपना सलाहकार नियुक्त किया है। वो ऑयरलैंड और नीदरलैंड के खिलाफ हो रही त्रिकोणीय श्रृंखला से ही टीम से जुड़ जाएंगे। बुलावायो 24 डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक हीथ स्ट्रीक ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में 2015 में हुए विश्व कप के बाद से ही स्कॉटलैंड के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है। वो अब एक चुनौतीपूर्ण टीम बनते जा रहे हैं। स्ट्रीक ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में उनकी पहली जीत काफी ऐतिहासिक थी और विश्व क्रिकेट में एक देश के तौर पर उनकी प्रगति का एक टेस्ट था। उन्होंने आगे कहा कि टीम के मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने मुझसे पूछा कि क्या मैं अपने टी20 का अनुभव एक सलाहकार के तौर पर उनकी टीम के साथ बांट सकता हूं तो मैंने कहा कि ऐसा करने पर मुझे काफी खुशी होगी। नीदरलैंड और ऑयरलैंड के खिलाफ टी20 त्रिकोणीय सीरीज के दौरान मैं 8 दिन के लिए स्कॉटलैंड का टी20 सलाहकार रहुंगा। गौरतलब है हीथ स्ट्रीक जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के भी कोच रह चुके हैं। आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर में जिम्बाब्वे के क्वालीफाई नहीं कर पाने के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके अलावा आईपीएल में वो कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच भी हैं। स्कॉटलैंड की टीम अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई तो नहीं कर पाई है लेकिन हाल ही में उन्होंने हाई स्कोरिंग मैच में इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलट फेर कर दिया। इसके अलावा टी20 त्रिकोणीय सीरीज में भी वो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हीथ स्ट्रीक को कई टीमों की कोचिंग का अनुभव है, ऐसे में स्कॉटलैंड की टीम को उनसे काफी फायदा मिल सकता है। उन्हें अपना अगला मैच 19 और 20 तारीख को नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है। ऐम्सटेलवीन में ये दोनों मुकाबले खेले जाएंगे।