T20 World Cup में पहली बार हिस्सा लेगी ये टीम, स्क्वाड का किया ऐलान

Scotland v Sri Lanka: Final - ICC Women
स्कॉटलैंड महिला टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी

Scotland squd for ICC Women's T20 World Cup 2024: यूएई में होने वाले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 से टूर्नामेंट में डेब्यू करने को तैयार स्कॉटलैंड ने अपना स्क्वाड घोषित कर दिया है। 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए नियमित कप्तान कैथरीन ब्राइस की वापसी हुई है, जो नीदरलैंड में खेली गई वनडे और टी20 त्रिकोणीय सीरीज का हिस्सा नहीं थीं। हालांकि, अब वह आगामी आईसीसी इवेंट में कमान संभालती नजर आएंगी। वहीं, टीम की उपकप्तानी की जिम्मेदारी कैथरीन की छोटी बहन और विकेटकीपर बल्लेबाज सारा ब्राइस संभालेंगी। स्कॉटलैंड की टीम ग्रुप बी का हिस्सा है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश भी शामिल है।

कैथरीन ब्राइस ने आखिरी बार स्कॉटलैंड के लिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2024 में हिस्सा लिया था, जिसमें टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। फाइनल में स्कॉटलैंड को श्रीलंका के हाथों 68 रन से हार झेलनी पड़ी थी लेकिन टीम फिर भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रही थी। क्वालीफायर टूर्नामेंट में कैथरीन ने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत दमदार खेल दिखाया था। उन्होंने बल्लेबाजी में 177 रन बनाए थे और गेंदबाजी में 9 विकेट भी झटके थे।

स्कॉटलैंड के पास कई ऑलराउंड विकल्प

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में स्कॉटलैंड के पास ऑलराउंडर खिलाड़ियों के ढेर सारे विकल्प मौजूद रहेंगे। कैथरीन ब्राइस के अलावा प्रियानाज चटर्जी, कैथरीन फ्रेजर और मेगन मैककॉल के रूप में बल्ले और गेंद से योगदान देने वाले विकल्प रहेंगे। हेड कोच क्रेग वैलास ने कहा, "इस टीम का मेकअप और संतुलन लाजवाब है। हमें शुरू से अंत तक मैच विजेता मिले हैं, जो मुझे लगता है कि मेरे छोटे कार्यकाल के दौरान इस टीम के विकास में बड़ा अंतर है। खिलाड़ियों ने हर बार मैदान पर कदम रखने पर अच्छा किया है और इस तरह से टीम सही चल पाती है। हालांकि स्क्वाड को चुनना थोड़ा कठिन लेकिन सुखद था। हम जानते हैं कि सभी 15 खिलाड़ी वर्ल्ड कप में हमारे लिए मैच विनर साबित हो सकती हैं।"

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए स्कॉटलैंड का स्क्वाड

कैथरीन ब्राइस (कप्तान), सारा ब्राइस (उपकप्तान), लोर्ना जैक-ब्राउन, एबी ऐटकेन-ड्रमंड, अबता मकसूद, सास्किया हॉर्ले, क्लो एबेल, प्रियानाज चटर्जी, मेगन मैककॉल, डार्सी कार्टर, आइल्सा लिस्टर, हन्ना राइनी, राचेल स्लेटर, कैथरीन फ्रेजर, ओलिविया बेल।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now