आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग के मैच में स्कॉटलैंड ने नामीबिया को हराया

स्कॉटलैंड की टीम ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है
स्कॉटलैंड की टीम ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड (Scotland) ने नामीबिया (Namibia) की टीम को 77 रनों से पराजित कर दिया। पहले खेलते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने 6 विकेट पर 258 रनों का स्कोर हासिल किया। जवाब में खेलते हुए नामीबिया की टीम 43 ओवर में 181 रन बनाकर आउट हो गई।

नामीबिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। स्कॉटलैंड के ओपनर कोएट्जर और एम क्रॉस ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। इस बीच दोनों क्रमशः 29 और 28 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद बेरिंगटन भी 1 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि मैकलियोड और मुनसे ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने क्रमशः 50 और नाबाद 71 रनों की पारियां खेली और स्कॉटलैंड की टीम का स्कोर 6 विकेट पर 258 रनों तक पहुँचाया। नामीबिया के लिए इरास्मस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। लुंगामेनी ने भी 2 विकेट हासिल किये।

जवाब में खेलते हुए नामीबिया की शुरुआत खराब रही। ओपनर बल्लेबाज यान ग्रीन 3 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद डिवान ला कॉक बिना खाता खोले आउट हो गए। कप्तान इरास्मस भी 2 ही रन बना पाए। हालांकि लॉरेंस और यान निकोल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। दोनों ने क्रमशः 47 और 50 रन बनाए। उनके अलावा जेजे स्मिथ के बल्ले से भी 28 रनों की पारी देखने को मिली। इस तरह नामीबिया की पूरी टीम 43 ओवर खेलकर 181 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गई। स्कॉटलैंड के लिए साफयान शरीफ ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके।

Quick Links