स्कॉटलैंड (Scotland) ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के चौथे मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) को 4 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए पापुआ न्यू गिनी ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 226 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने 7 गेंद शेष रहते 6 विकेट पर 228 रन बनाकर मैच जीत लिया।
पापुआ न्यू गिनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया लेकिन यह गलत साबित हुआ। किपलिन डोरिगा बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद लेगा सियाका भी 16 रन बनाकर चलते बने। गौडी टोका ने बेहतरीन शुरुआत की लेकिन इसे आगे तक लेकर नहीं जा पाए और 20 रन बनाकर आउट हो गए। कुछ देर बाद दो विकेट और गिरने से पापुआ न्यू गिनी की स्थिति 84/5 हो गई। यहाँ से कुछ बल्लेबाजों ने रन बनाए। जेसन किला ने 24 रन बनाए लेकिन नोर्मन मनुआ ने 52 गेंदों पर 57 रनों की धाकड़ पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। इस क्रम में चैड सोपर के बल्ले से भी नाबाद 39 रन आए और न्यू गिनी का कुल स्कोर 8 विकेट पर 226 रन तक पहुंचा। इवांस और लीस्क ने स्कॉटलैंड के लिए 3-3 विकेट हासिल किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड ने मैथ्यू क्रॉस का विकेट गंवा दिया। वह बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद काइल कोएट्जर और मैकलियोड ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। इस दौरान मैकलियोड 28 रन बनाकर आउट हो गए। रिची बेरिंगटन और जॉर्ज मून्से के विकेट जल्दी गिरने से स्कॉटलैंड पर दबाव आ गया। इस बीच काइल कोएट्जर ने अर्धशतक जमा दिया। वह 81 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से निचले क्रम के बल्लेबाज माइकल लीस्क ने बेहतरीन बैटिंग की और 34 गेंद में 51 रन की नाबाद पारी खेल टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई। काबुआ मोरेया और सोपर ने पापुआ न्यू गिनी के लिए 2-2 विकेट झटके।
संक्षिप्त स्कोर
पापुआ न्यू गिनी: 226/8
स्कॉटलैंड: 228/6