यूएई और स्कॉटलैंड (UAE vs Scotland) के बीच दुबई में 11 से 14 मार्च के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज का आयोजन हुआ, जिसके आखिरी दो मैच जीतकर मेहमान टीम ने सीरीज पर कब्जा किया। पहले मैच में यूएई ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की, लेकिन दूसरे मैच में स्कॉटलैंड ने वापसी की और 9 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज बराबर कर ली। अंतिम मुकाबला लो स्कोरिंग रहा, जिसे 32 रन से जीतकर स्कॉटलैंड ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली।
11 मार्च को खेले गए पहले T20I में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 147/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूएई ने 17.4 ओवर में 149/2 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की। यूएई के जुनैद सिद्दकी को 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बल्लेबाजी में कप्तान मुहम्मद वसीम ने 43 गेंदों में चार चौके और चार छक्के लगाते हुए नाबाद 68 रन बनाये।
13 मार्च को दूसरे T20I में स्कॉटलैंड को फिर पहले बल्लेबाजी का मौका मिला और उसने 20 ओवर में 121/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूएई पूरे ओवर खेलकर 112/9 का ही स्कोर बना पाई। स्कॉटलैंड के जैक जार्विस को 20 रन बनाने और 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा कप्तान मैथ्यू क्रॉस ने 35 रनों की अहम पारी खेली।
14 मार्च को खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड 19.4 ओवर में 94 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसके जवाब में यूएई 15.2 ओवर में 62 के स्कोर पर ढेर हो गई। स्कॉटलैंड के ब्रैड करी को 7 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
3 मैचों की सीरीज में स्कॉटलैंड के जार्ज मुन्से ने सबसे ज्यादा 141 रन बनाये। वहीं, स्कॉटलैंड के ही ब्रैड करी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।