स्कॉटलैंड की ऐतिहासिक जीत, ज़िम्बाब्वे को पहले एकदिवसीय में 26 रनों से हराया

एडिनबर्ग में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में स्कॉटलैंड ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। स्कॉटलैंड ने डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से ज़िम्बाब्वे को 26 रनों से हराया और ये किसी भी टेस्ट देश के खिलाफ उनकी पहली जीत है। स्कॉटलैंड की टीम दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है और सीरीज का निर्णायक मुकाबला 17 जून को खेला जाएगा। स्कॉटलैंड के पास अगला मैच जीतकर सीरीज जीतने का सुनहरा अवसर होगा। स्कॉटलैंड ने आज कप्तान काइल कोट्ज़र के शतक की मदद से 317/6 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 272 रनों पर ऑल आउट हो गई। उन्हें बारिश के कारण 43 ओवरों में 299 रन बनाने का लक्ष्य मिला था। स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था और काइल कोट्ज़र (109) के चौथे शतक की मदद से उन्होंने 300 का आंकड़ा पार किया। माइकल लीस्क ने भी नाबाद 59 रनों की तेज़ पारी खेली। इसके अलावा क्रेग वॉलेस ने भी 58 रनों की बढ़िया पारी खेली थी। विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस ने भी 33 रन बनाये और पहले विकेट के लिए कप्तान कोट्ज़र के साथ 56 रन जोड़े थे। लीस्क और वॉलेस ने छठे विकेट के लिए 83 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई थी। ज़िम्बाब्वे की तरफ से शॉन विलियम्स ने 2 विकेट लिए। उनके अलावा टेंडई चटारा, रिचर्ड एन्गारावा, सिकंदर रज़ा, ग्रेम क्रीमर ने 1-1 विकेट लिया। ज़िम्बाब्वे की जवाब में हैमिलटन मासाकाद्ज़ा (38) और सोलोमन मीर (40) ने 55 रनों की उम्दा शुरुआत दी, लेकिन इसके बाद क्रेग एर्विन (0) और सिकंदर रज़ा (4) फ्लॉप रहे। 22वें ओवर में रज़ा के आउट होते ही बारिश आ गई और यहाँ ज़िम्बाब्वे का स्कोर 107/4 था। बारिश के बाद ज़िम्बाब्वे को जीत के लिए 43 ओवरों में 299 रन बनाने का लक्ष्य मिला। शॉन विलियम्स ने 70 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन 30वें ओवर में उनके आउट होने पर ज़िम्बाब्वे का स्कोर 171/6 हो गया था। रयान बर्ल सिर्फ 8 बना सके थे। 33वें ओवर तक पीटर मूर (6) और कप्तान ग्रेम क्रीमर (1) भी आउट हो चुके थे और ज़िम्बाब्वे का स्कोर 33वें ओवर में 193/8 हो गया था और हार उनके सामने थी। मैलकम वॉलर का इरादा कुछ और था और उन्होंने 62 गेंदों पर 92 (10 चौके, 5 छक्के) रनों की धुआंधार पारी खेलकर मैच में अचानक ही जान डाल दी। उन्होंने चटारा (7) के साथ ताबड़तोड़ 76 रन जोड़े, लेकिन 41वें ओवर में उनके आउट होने से मैच स्कॉटलैंड की पक्ष में चला गया। चटारा आखिरी विकेट के तौर पर आउट हुए और 41.4 ओवरों में ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम आउट हो चुकी थी। स्कॉटलैंड की ऐतिहासिक जीत में स्पिनर कॉन डी लैंगे ने शानदार गेंदबाजी की और 60 रन देकर 5 विकेट लिए। उनके अलावा सफयान शरीफ, क्रिस सोल और रिची बेरिंगटन ने 1-1 विकेट लिया। स्कोरकार्ड: स्कॉटलैंड: 317/6 (कोट्ज़र 109, शॉन विलियम्स 2/48) ज़िम्बाब्वे: 272 (मैलकम वॉलर 92, कॉन डी लैंगे 5/60)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now