स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग में खेले जा रहे ICC T20 World Cup Europe Qualifier के रीजनल फाइनल से मेजबान स्कॉटलैंड और आयरलैंड ने अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। स्कॉटलैंड ने डेनमार्क को 33 रनों से हराकर 5 मैचों में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और अंक तालिका में टॉप पर पहुंचकर वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की की। वहीं दूसरी तरफ जर्मनी के खिलाफ मैच रद्द होने के कारण आयरलैंड के भी 5 मैचों में 4 जीत के साथ 9 अंक हो गये और उन्होंने भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया।
इस टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड और आयरलैंड के अलावा जर्सी, इटली, डेनमार्क, जर्मनी और ऑस्ट्रिया की टीम ने हिस्सा लिया लेकिन कोई भी टीम अपने से बड़ी दोनों टीमों को टक्कर नहीं दे सकी।
टूर्नामेंट के 16वें मैच को बारिश के कारण 18 ओवर का कर दिया गया था, जिसमें स्कॉटलैंड में पहले खेलते हुए 159/7 का स्कोर बनाया और जवाब में डेनमार्क की टीम 126/7 का स्कोर ही बना सकी। स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंग्टन को 32 गेंदों में 60 रनों की धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा माइकल लीस्क ने 8 गेंदों में 20 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। गेंदबाजी में ब्रैडली करी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
डेनमार्क की तरफ से बल्लेबाजी में कप्तान हामिद शाह ने 56 रनों की बढ़िया पारी खेली, वहीं गेंदबाजी में निकोलज लेग्सगार्ड ने तीन विकेट लिए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
आयरलैंड और जर्मनी के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश और गीले आउटफील्ड के कारण रद्द हुआ और उसके बाद उसी मैदान पर इटली और ऑस्ट्रिया के बीच खेला जाने वाला मैच भी रद्द ही हुआ।
28 जुलाई को टूर्नामेंट के आखिरी दिन जर्मनी का सामना इटली और जर्सी का सामना डेनमार्क के खिलाफ होगा। इसके अलावा आखिरी मैच में स्कॉटलैंड का सामना आयरलैंड के खिलाफ होगा, जिससे ये पता चलेगा कि कौन सी टीम पहले स्थान पर रहेगी।