स्कॉटलैंड ने इंग्लैंड को पहली बार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में हराया

स्कॉटलैंड ने एडिनबर्ग में खेले गए एकमात्र एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में इंग्लंड को 6 रन से हराकार सभी को चौंका दिया। पांच मैचों में पहली स्कॉटलैंड ने इंग्लैंड को किसी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में मात दी और यह किसी उलटफेर से कम नहीं है। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ़ द मैच कैलम मैकलियोड के शानदार 140 रनों की बदौलत 371/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 365 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम एकदिवसीय रैंकिंग में पहले स्थान पर है और एक एसोसिएट टीम के खिलाफ हार उनके लिए एक बहुत बड़ा झटका है।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन कप्तान काइल कोट्ज़र (49 गेंद 58) और मैथ्यू क्रॉस (39 गेंद 48) ने पहले विकेट के लिए 103 रन जोड़कर टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कैलम मैकलियोड ने बेहतरीन पारी खेली और 94 गेंदों में 16 चौके एवं 3 छक्कों की मदद से 140 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने रिची बेरिंगटन (39) के साथ तीसरे विकेट के लिए 93 और जॉर्ज मुंसे (55) के साथ चौथे विकेट के लिए 107 रन जोड़े और टीम को पहली बार 350 के पार पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 371/5 का स्कोर स्कॉटलैंड का अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर है और यह किसी भी एसोसिएट देश का भी सबसे बड़ा स्कोर है। इंग्लैंड की तरफ से सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए और आदिल राशिद एवं लियम प्लंकेट ने 2-2 एवं मार्क वुड ने एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में जॉनी बैर्स्टो (59 गेंद 105, पांचवां शतक, लगातार तीसरा) ने धुआंधार शतक लगाकर टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए जेसन रॉय (34) के साथ 129 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई। तीसरे नंबर पर आये एलेक्स हेल्स ने भी 52 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन इसके बाद स्कॉटलैंड ने जबरदस्त वापसी की और 220/2 से इंग्लैंड का स्कोर 37वें ओवर में 276/7 हो गया। कप्तान इयोन मॉर्गन (20), जो रूट (29) और सैम बिलिंग्स (12) फ्लॉप रहे। हालाँकि लियम प्लंकेट (47*) ने मोइन अली (46) के साथ आठवें विकेट के लिए 71 रन जोड़कर टीम की जीत की उम्मीदों को बरक़रार रखा, लेकिन 46वें ओवर में अली के आउट होने से इंग्लैंड को झटका लगा और 48.5 ओवर में पूरी टीम 365 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। स्कॉटलैंड की तरफ से मार्क वॉट ने 3, एलिस्डेयर इवांस और रिची बेरिंगटन ने 2-2 एवं शफ्यान शरीफ ने एक विकेट लिया। इंग्लैंड की टीम अब 13 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगी, वहीं स्कॉटलैंड का सामना दो मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान से होगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: स्कॉटलैंड: 371/5 (कैलम मैकलियोड 140*, काइल कोट्ज़र 58, आदिल राशिद 2/72) इंग्लैंड: 365 (जॉनी बैर्स्टो 105, मार्क वॉट 3/55)