स्कॉटलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 जून को एडिनबर्ग में होने वाले एकमात्र एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के लिए टीम की घोषणा कर दी है। काइल कोट्ज़र की कप्तानी वाली इस टीम में पूर्व कप्तान और स्कॉटलैंड के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक प्रेस्टन मॉमसेन की लगभग एक साल बाद टीम में वापसी हुई है। 15 सदस्यीय इस टीम में ऑलराउंडर डायलन बज को भी मौका दिया गया है और इंग्लैंड के खिलाफ़ वो अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं। स्कॉटलैंड के प्रमुख कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने टीम चयन के बाद कहा कि ये स्कॉटलैंड की सबसे मुश्किल टीम चयनों में से एक है क्योंकि कई खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं और इसी वजह से इस टीम का चयन काफी कठिन था। गौरतलब है कि प्रेस्टन मॉमसेन ने दो साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी, लेकिन पिछले साल ज़िम्बाब्वे और नामीबिया के खिलाफ हुए मुकाबलों में उन्होंने टीम में वापसी की। हालाँकि उसके बाद वो फिर से टीम से बाहर हो गए और अब उनकी फिर से टीम में वापसी हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ स्कॉटलैंड ने इससे पहले चार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेले हैं, जिसमें तीन में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है और एक मुकाबला रद्द रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र एकदिवसीय खेलने के बाद स्कॉटलैंड का सामना दो मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ होगा। यह मुकाबले 12 और 13 मई को एडिनबर्ग में ही खेले जाएँगे। स्कॉटलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबला खेलने के बाद इंग्लैंड की टीम 13 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र एकदिवसीय के लिए स्कॉटलैंड की टीम: काइल कोट्ज़र (कप्तान), प्रेस्टन मॉमसेन, रिची बेरिंगटन, डायलन बज, मैथ्यू क्रॉस, एलेस्डेयर इवांस, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुंसे, क्रिस सोल, सफ्यान शरीफ, मार्क वॉट, ब्रैड व्हील, स्टुअर्ट व्हिटिंघम.