नीदरलैंड्स के खिलाफ स्कॉटलैंड की शानदार जीत, कप्तान ने जीत में निभाई अहम भूमिका 

Scotland v Netherlands - ICC 2022 Men
Scotland v Netherlands - ICC 2022 Men's T20 World Cup Warm Up Match (PIC - Getty Images)

ICC 2022 Men's T20 World Cup Warm Up के दूसरे मैच में स्कॉटलैंड ने नीदरलैंड्स (SCO vs NED) को 18 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 151/7 का स्कोर बनाया, जवाब में नीदरलैंड्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 133/7 का ही स्कोर बना पाई और मैच हार गई। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले यह दोनों टीमों का पहला वार्म-अप मुकाबला था।

टॉस जीतकर स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालाँकि टीम को 18 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लगा। ओपनिंग बल्लेलबाज जॉर्ज मुन्से 14 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे ओपनर माइकल जोंस भी पावरप्ले के बाद पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 11 रन का योगदान दिया। मैथ्यू क्रॉस ने अच्छी बल्लेबाजी की और 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कैलम मैकलियोड का 15वें ओवर में विकेट गिरा और वह 13 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से कप्तान रिची बेरिंगटन और माइकल लीस्क ने पांचवें विकेट के लिए 48 रन जोड़े और स्कोर को 150 के करीब पहुंचा दिया। बेरिंग्टन 29 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए। वहीं लीस्क ने पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट होने से पहले 37 रनों की पारी खेली। नीदरलैंड्स के लिए बास डी लीड और ब्रैंडन ग्लोवर ने तीन-तीन सफलताएं हासिल की।

लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स ने 4 रन के स्कोर पर ओपनिंग बल्लेबाज स्टीफन माईबर्ग (4) का विकेट गंवाया। दूसरे विकेट के लिए मैक्स ओ'डॉड और विक्रमजीत सिंह ने अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 68 तक पहुँचाया। विक्रमजीत 31 के निजी स्कोर पर रन आउट हुए। वहीं ओ'डॉड भी 35 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए। टॉम कूपर ने भी 18 रनों की पारी खेली। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 15 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। स्कॉटलैंड के गेंदबाज ब्रैड व्हील ने दो विकेट हासिल किये।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar