नीदरलैंड्स में तीन देशों की टी20 त्रिकोणीय सीरीज में स्कॉटलैंड ने नीदरलैंड्स को 115 रनों से हराते हुए इस सीरीज पर कब्जा किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 221 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए नीदरलैंड्स की टीम 14 ओवरों में 106 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। स्कॉटलैंड की टीम के 4 लीग मैचों के बाद सबसे ज्यादा 5 अंक थे, जिसकी बदौलत वो इस सीरीज को जीतने में कामयाब हुए। स्कॉटलैंड की यह रनों के मामले में टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे बड़ी जीत थी।
स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और यह बिलकुल सही साबित हुआ जब जॉर्ज मुन्से (71) और कोएट्जर (24) ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। इसके बाद रिची बैरिंग्टन ने ताबड़तोड़ 64 रनों की पारी खेल। मैथ्यू क्रॉस ने भी 50 रनों की पारी खेली। नीदरलैंड्स के लिए वेस्ली बरेसी, शेन स्नैटर और टिम वैन डर गुगटेन ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। नीदरलैंड्स के लिए सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज स्कॉट एडवर्ड्स (31) ने बनाए। उनके अलावा सिर्फ टोबियास विसी (17) और टिम वैन डर गुगटेन (13) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए। इसके अलावा नीदरलैंड्स के लिए साकिब ज़ुल्फ़िकार बल्लेबाजी करने नहीं आए। स्कॉटलैंड के लिए हमज़ा ताहिर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। स्कॉटलैंड की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में नीदरलैंड्स को हराकर अपने लिए सीरीज जीतने की उम्मीदों को जीवित रखा था। स्कॉटलैंड टीम को सीरीज में एकमात्र हार आयरलैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में मिली थी। इसके अलावा आयरलैंड के खिलाफ उनका एक मैच टाई भी रहा था। संक्षिप्त स्कोर स्कॉटलैंड: 221-3 ( जॉर्ज मुन्से- 71, रिची बैरिंग्टन 64*, वेस्ली बरेसी 3-1) नीदरलैंड्स: 106 ( स्कॉट एडवर्ड्स 31, हमजा ताहिर- 26-3)