रविंद्र जडेजा के बाद अक्षर पटेल दूसरे नंबर पर हैं, न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ने दी प्रतिक्रिया

अक्षर पटेल ने जबरदस्त प्रदर्शन दूसरे वनडे में किया (Photo Credit - Twitter)
अक्षर पटेल ने जबरदस्त प्रदर्शन दूसरे वनडे में किया (Photo Credit - Twitter)

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में अक्षर पटेल (Axar Patel) की धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस ने कहा है कि अपने परफॉर्मेंस के दम पर अक्षर पटेल ने एक मजबूत दावेदारी पेश की है और बाकी स्पिन ऑलराउंडर से वो आगे निकल गए हैं, केवल जडेजा ही उनसे आगे हैं।

भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मुकाबले में 2 विकेटों से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए शाई होप के बेहतरीन शतक की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने आठ विकेट खोकर आखिरी ओवर में टार्गेट को हासिल कर लिया। भारतीय टीम की इस जीत के हीरो अक्षर पटेल रहे। उन्होंने सिर्फ 35 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 64 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी थी। इससे पहले गेंदबाजी में भी उन्होंने एक विकेट लिया था। उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

अक्षर पटेल भारतीय टीम का अहम हिस्सा बन सकते हैं - स्कॉट स्टायरिस

स्पोर्ट्स 18 पर बातचीत के दौरान स्कॉट स्टायरिस से अक्षर पटेल को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा,

अगर आप इंडिया के फुल स्ट्रेंथ टीम को देखें तो अक्षर पटेल शायद रविंद्र जडेजा से ही केवल पीछे हैं। लेकिन अगर वो इसी तरह से परफॉर्म करते रहे तो फिर इसमें कोई शक नहीं है कि इन दोनों ही गेंदबाजों को एकसाथ खिलाया जा सकता है। ये सबसे अच्छी बात है। इसके अलावा अहम बात ये है कि भारत में अगले साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है और स्पिनर्स वहां पर अहम भूमिका निभाएंगे। 35 गेंद पर उनकी 64 रनों की पारी ने ना केवल टी20 बल्कि वनडे में भी मुकाबला जिताया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now