न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिस (Scott Styris) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जबसे उन्होंने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को फ्यूचर इंडिया कप्तान कहा है तबसे उनका फोन लगातार बज रहा है।
दरअसल स्कॉट स्टायरिस ने कुछ ही दिन पहले कहा था कि अगर श्रेयस अय्यर छोटी गेंदों के खिलाफ परेशानी को दूर कर लेते हैं, वह भविष्य में भारत की कप्तानी के दावेदार होंगे। उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर के बारे में जो मुझे वास्तव में पसंद है वह है उनका नेतृत्व का गुण जो उनके पास है। मुझे लगता है कि वह भारत के लिए कप्तानी कर सकते हैं। इसी वजह से मैं उन्हें इस टीम में देखना चाहता हूं और यहां तक कि इस टीम में ज्यादा से ज्यादा मौके मिलने की भी उम्मीद करता हूं।
स्टायरिस ने श्रेयस अय्यर को पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना जैसा बताया था। रैना भी छोटी गेंदों के सामने फंस जाते थे। हालांकि स्टायरिस का मानना है कि अगर श्रेयस यह समस्या दूर कर लेते हैं, तो टीम में पहला नाम उनका लिखा जायेगा।
श्रेयस अय्यर वाले बयान पर अभी भी कमेंट आ रहे हैं - स्कॉट स्टायरिस
अब स्टायरिस ने अपने उस बयान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पोर्ट्स 18 पर बातचीत के दौरान कहा 'मैं आपको एक चीज बताता हूं। मेरे फोन में मैनुअल गूगल अलर्ट है। श्रेयस अय्यर को लेकर मैंने कुछ दिनों पहले जो कहा था उसके कमेंट की वजह से मेरा फोन लगातार बज रहा है।'
आपको बता दें कि श्रेयस को कुछ समय पहले भारतीय टीम के भविष्य के कप्तान के रूप में सबसे आगे माना जाता था। हालांकि, पिछले साल उन्हें कंधे की चोट का सामना करना पड़ा और छोटी गेंद के खिलाफ उनके हालिया संघर्ष के कारण भारतीय टीम में उनकी जगह पर सवालिया निशान लग गया है।