सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने डेब्यू करने के बाद से ही टी20 प्रारूप में धाकड़ खेल का प्रदर्शन किया है। वेस्टइंडीज दौरे पर भी उनके बल्ले से रन आए हैं। इस बीच उनके खेल को लेकर न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इस कीवी खिलाड़ी ने सूर्या की तारीफ की है।
स्पोर्ट्स 18 के शो पर स्टायरिस ने कहा कि यही वह चीज है जिसके बारे में मैं सूर्यकुमार यादव के बारे में बात करना सबसे ज्यादा पसंद करता हूं और वह है गेंद को मजाकिया क्षेत्रों में हिट करने की उनकी क्षमता। इससे विपक्षी कप्तानों के लिए मैदान की रक्षा करना अविश्वसनीय रूप से कठिन हो जाता है। वह 360 डिग्री हिट कर सकते हैं। वह पारंपरिक नहीं है। वह हमेशा लॉन्ग ऑन या लॉन्ग ऑफ के ऊपर से नहीं खेलते हैं। तेज गेंदबाजों के खिलाफ वह एक्स्ट्रा कवर, फाइन लेग पर खेलते हैं जिसका अर्थ यह है कि उनके पास विकल्प हैं।
आगे स्टायरिस ने कहा कि सूर्यकुमार यादव अन्य बल्लेबाज की तुलना में अलग करते हुए टीम को एक्स फैक्टर प्रदान करते हैं। गौरतलब है कि डेब्यू के बाद सूर्यकुमार यादव ने नम्बर तीन और चार पर लगातार अच्छी बैटिंग की है। उनके बल्ले से इंग्लैंड दौरे पर एक शतकीय पारी भी आई थी।
सूर्यकुमार यादव का टी20 करियर अब तक धाकड़ रहा है। उन्होंने 22 मैचों में 648 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक और 1 शतकीय पारी देखने को मिली है। यादव का स्ट्राइक रेट तकरीबन 176 का है। इस तरह के बेहतरीन आंकड़ों के साथ उन्होंने शुरुआत की।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 44 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। इसकी बदौलत वह आईसीसी रैंकिंग में नम्बर 2 पर आ गए हैं।