दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की स्थिति मजबूत, दूसरे दिन इंग्लैंड को मिली पहली पारी की मामूली बढ़त

बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच मीरपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन मैच बिलकुल बराबरी पर है। हालांकि बांग्लादेश की स्थिति फ़िलहाल मजबूत कही जा सकती है क्योंकि दूसरी पारी में उन्होंने अच्छे स्कोर की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। इंग्लैंड ने आज अपनी पहली पारी में 244 रन बनाये और उन्हें पहली पारी में 24 रनों की मामूली लेकिन महत्वपूर्ण बढ़त मिली। फ़िलहाल दूसरे दिन स्टंप्स तक बांग्लादेश ने 152/3 का स्कोर बना लिया है और उनके पास 128 रनों की बढ़त है। आज दूसरे दिन इंग्लैंड ने 50/3 से आगे खेलना शुरू किया लेकिन बांग्लादेश ने शुरुआत में ही मोइन अली और बेन स्टोक्स को पवेलियन भेज कर बांग्लादेश को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। हालांकि जो रूट ने 56 रनों की बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली और उन्होंने टीम को 150 के पार पहुँचाया, जब रूट आउट हुए तब इंग्लैंड का स्कोर 144/8 था और इंग्लैंड अभी भी 76 रनों से पीछे थी। यहाँ उम्मीद थी कि पहली पारी में बांग्लादेश बढ़त लेगी लेकिन क्रिस वोक्स ने आदिल रशीद के साथ 99 रन जोड़े और इंग्लैंड को बांग्लादेश के स्कोर से आगे कर दिया। इंग्लैंड की टीम 244 रन बनाकर ऑल आउट हुई और मेहदी हसन मिराज़ ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए। बांग्लादेश को दूसरी पारी में तमीम इक़बाल और इमरुल कायेस ने तेज़ 65 रन जोड़े। तमीम इक़बाल ने 40 रन बनाये और उन्हें ज़फर अंसारी ने आउट करके अपना पहला टेस्ट विकेट लिया। अगले ही ओवर में मोमिनुल हक़ को भी बेन स्टोक्स ने आउट कर दिया। लेकिन यहाँ से इमरुल कायेस ने महमुदुल्लाह के साथ 86 रन जोड़े। महमुदुल्लाह दिन की आखिरी गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हुए और उनका विकेट भी ज़फर अंसारी ने हासिल किया। स्टंप्स के समय इमरुल कायेस 59 रन बनाकर नाबाद थे। कल बांग्लादेश की नज़र बढ़त को 300 के आसपास ले जाने की होगी और वहां से इंग्लैंड का जीतना मुश्किल हो सकता है। अनुभवी बल्लेबाजों में शकीब अल हसन और मुशफिकुर रहीम का आना अभी बाकी है। स्कोरकार्ड: बांग्लादेश: 220 एवं 152/3 (कायेस 59*, अंसारी 2/33) इंग्लैंड: 244 (रूट 56, मेहदी हसन मिराज़ 6/82)