दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की बल्लेबाजी फिर लड़खड़ाई, जवाब में इंग्लैंड की भी खराब शुरुआत

बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच आज से मीरपुर में दूसरा टेस्ट शुरू हुआ। इंग्लैंड ने चटगांव में खेले गए रोमांचक पहले टेस्ट में बांग्लादेश को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी। दूसरे टेस्ट में भी बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाया और पूरी टीम 220 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एक समय स्कोर 171/1 था लेकिन यहां से पारी लड़खड़ा गई और मोइन अली ने पारी में 5 विकेट लिए। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत भी खराब रही और स्टंप्स के समय उनका स्कोर 40/3 था। बारिश के कारण पहले दिन का खेल समय से पहले समाप्त कर दिया गया। टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। इमरुल कायेस सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद तमीम इक़बाल और मोमिनुल हक़ ने दूसरे विकेट के लिए 170 रनों की बेहतरीन साझेदारी करके टीम को मजबूत स्कोर की तरफ अग्रसर किया। इस दौरान तमीम ने अपना आत्वन टेस्ट शतक पूरा किया। मोमिनुल ने भी अपना 10वां अर्धशतक लगाया। लेकिन 171 के स्कोर पर तमीम 104 रन बनाकर मोइन अली की गेंद पर आउट हो गये और इसके बाद बांग्लादेश की पारी बुरी तरह से ढह गई। मोइन अली ने पारी में 5 विकेट लिए और अगले 49 रनों में बांग्लादेश के बचे हुए 9 विकेट गिर गए। अली के अलावा क्रिस वोक्स ने 3 और बेन स्टोक्स ने 2 विकेट लिए। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत भी खराब रही और कप्तान कुक के साथ बेन डकेट और गैरी बैलेंस भी पवेलियन लौट चुके थे। बारिश के कारण जब पहले दिन का खेल खत्म हुआ तब इंग्लैंड ने 50/3 का स्कोर बना लिया था। जो रूट और मोइन अली फिलहाल नाबाद बल्लेबाज हैं। मेहदी हसन ने दो और शकीब ने 1 विकेट लिया है। इंग्लैंड के लिए आज बायें हाथ के स्पिनर ज़फर अंसारी ने अपना टेस्ट डेब्यू किया लेकिन उन्हें और आदिल रशीद को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी। अब देखना है कि कल बांग्लादेश पहली पारी में बढ़त लेने में कामयाब होती है या नहीं? स्कोरकार्ड: बांग्लादेश: 220 (तमीम इक़बाल 104, मोमिनुल हक़ 66, मोइन अली 5/57) इंग्लैंड: 50/3 (रूट 15, मेहदी हसन मिराज़ 2/26)