न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन मजबूत स्थिति में दक्षिण अफ्रीका

सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचूरियन में आज से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका मजबूत स्थिति में पहुँच चुकी है। दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 283/3 का स्कोर बना लिया है। स्टंप्स के समय जेपी डुमिनी 67 और कप्तान फाफ डू प्लेसी 13 रन बनाकर खेल रहे थे। आज टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। लेकिन उनका ये फैसला तब गलत साबित हो गया जब पहले विकेट के लिए क्विंटन डी कॉक ने स्टीफन कुक के साथ 133 रन जोड़ डाले। लंच के समय दोनों बल्लेबाजों ने 100 रन जोड़ लिए थे। हालाँकि न्यूजीलैंड ने क्विंटन डी कॉक को 82 और कुक को 56 रनों पर चलता किया। 151/2 के स्कोर से हाशिम अमला ने जेपी डुमिनी के साथ 95 रनों की साझेदारी की और दक्षिण अफ्रीका को 250 के करीब पहुंचा दिया। हाशिम अमला को 58 के स्कोर पर नील वैगनर ने चलता किया लेकिन जेपी डुमिनी एक क्षोर पर टिके रहे और अपना अर्धशतक पूरा किया। अभी वो चौथे विकेट के लिए कप्तान डू प्लेसी के साथ 37 रन जोड़ चुके हैं और कल दक्षिण अफ्रीका 450 के स्कोर तक पहुंचना चाहेगी। न्यूजीलैंड की तरफ से नील वैगनर ने 2 और डग ब्रेसवेल ने एक विकेट लिया है। कल न्यूजीलैंड की टीम जल्दी-जल्दी विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को 400 के स्कोर के अन्दर रोकना चाहेगी। पहले टेस्ट में सिर्फ दो दिनों का ही खेल हो पाया था और दक्षिण अफ्रीका की एक पारी ही पूरी हो पाई थी। दक्षिण अफ्रीका के 263 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने 15/2 का स्कोर बनाया था और आख़िरकार टेस्ट के पांचवें दिन इसे ड्रॉ घोषित कर दिया गया था। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में दोनों टीम जीत की ताक में होंगी और सीरीज पर कब्ज़ा करने की कोशिश करेंगी। सेंचूरियन में भी बारिश की संभावनाएं हैं लेकी उम्मीद है कि टेस्ट का परिणाम निकले। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 283/3 (डी कॉक 82, डुमिनी 67*, वैगनर 2/51)