AUSvENG: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए सुरक्षा के किये गए पुख्ता इंतजाम

Rahul

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही एशेज सीरीज के बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए सुरक्षा के इंतजामात और भी कड़े कर दिए गए है। हाल ही में मेलबर्न शहर में हुए लोगों के ऊपर अचानक हमले की घटना के कारण सुरक्षा ज्यादा करने को लेकर फैसला लिया गया है। इस घटना में तक़रीबन 15 लोगों के ऊपर हमला हुआ था, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से चोटिल पाए गए हैं। दरअसल, एक अज्ञात व्यक्ति ने फूटपाथ पर लोगों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। उस व्यक्ति को तुरंत हिरासत में लिया गया और इस घटना को लेकर उसपर कार्यवाही चल रही है। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेलने पहुंची इंग्लैंड की टीम इस घटना के इर्दगिर्द थी। इसलिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के सुरक्षित होने की सुचना तुरंत एक बयान जारी करते हुए दी। उन्होंने कहा कि सभी ख़िलाड़ी और क्रिकेट स्टाफ बिलकुल सुरक्षित है और विक्टोरिया प्रीमियर डेनियल एंड्रूज ने यह सुनिश्चित किया है कि सुरक्षा के ज्यादा पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे। डेनियल एंड्रूज ने सुरक्षा को लेकर आगे कहा कि नए साल और क्रिसमस के अवसर को देखते हुए लोग इस समय शहर में ज्यादा देखने को मिलेंगे। इन सभी त्यौहारों को मनाने के लिए लोग आतिशबाजी से लेकर तरह तरह की गतिविधियों में मौजूद होंगे, तो इसलिए हमने एशेज सीरीज, बिग बैश लीग और तमाम बड़े इवेंट्स के लिए ज्यादा पुलिस शहर में बुलवाई है, क्योंकि यह साल का सबसे व्यस्त समय रहता है। मैच की सुरक्षा को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एग्जीक्यूटिव जेम्स सदरलैंड ने कहा कि मुझे लगता है कि हम सभी सुरक्षित हाथों में हैं। आपने विक्टोरिया प्रीमियर के सुरक्षा इंतजामों की तैयारियों को लेकर सुना ही है कि वह सभी बड़े इवेंट्स के लिए किस प्रकार तैयार हैं। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन मुश्किल समय में भी सफलता के साथ किये और हम पूरी उम्मीद के साथ कह सकते हैं कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच सफलतापूर्वक खेला जायेगा। परमपराओं के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में 26 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का आयोजन किया जाता और इस बार एशेज सीरीज के चौथे मैच का आयोजन इस मैदान पर किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले से ही सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई।

Edited by Staff Editor