भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग आज कल अपने ट्वीटस को लेकर खासी सुर्खियाँ बटोर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ डीन जोंस पर ट्विटर के ज़रिए हमला बोला है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज से ट्वीट करके होबार्ट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्कोर के बारे में पूछा है। जिस के बाद डीन जोंस ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सहवाग को खामोश रहने की सलाह दी है। डीन जोंस ने सहवाग के लिए ट्वीट में लिखा "कृपया मुझे अकेला छोड़ दें, और होबार्ट टेस्ट के स्कोर के बारे में पूछना बंद करें"
गौरतलब है कि होबार्ट टेस्ट मैच में आज ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका के सामने केवल 85 रनों पर ही सिमट गयी थी। जिसके बाद वीरू ने डीन जोंस पर ट्विटर के ज़रिए हमला किया था। इससे पहले सहवाग ने इंग्लैंड के पत्रकार पियर्स मॉर्गन पर भी ट्वीटर के ज़रिये तीखा हमला किया था। जिसके बाद इन दोनों के बीच ट्वीटर पर काफी दिनों तक बहस चली थी। इतना ही नहीं भारत और इंग्लैंड के बीच वर्तमान में राजकोट में चल रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के दौरान जब भारत के कप्तान विराट कोहली हिट विकेट आउट हुए तो उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज डीन जोंस ने सहवाग को ट्वीट कर उनसे एक सवाल पूछा था। जिसके बाद सहवाग ने डीन जोंस को हास्य अंदाज़ में उनके ट्वीट का जवाब दिया। डीन जोंस ने सहवाग से ट्वीट करके पूछा " वीरेंदर सहवाग से पूछिए, क्या वह कभी हिट विकेट आउट हुए हैं? वीरू ने इसपर जवाब दिया, "आप मजाक कर रहे हैं? मैंने कभी अपने क़दमों को नहीं हिलाया"
पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग आजकल ट्विटर पर विस्फोट कर रहे हैं।