सहवाग ने महान बॉलर डेनिस लिली को अपने अंदाज़ में जन्मदिन की बधाई दी

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग को दुनिया के सबसे बेहतरीन ओपनर्स में शुमार किया जाता है। सहवाग मैदान पर आते ही गेंदबाजों के जमकर धुनाई किया करते थे। फिर चाहे कोई स्पिनर बॉलिंग पर आया हो या फिर तेज गेंदबाज़। वीरेंदर सहवाग अपने क्रिकेट करियर के दौरान बैटिंग करते वक्त जितने आक्रामक नजर आते थे, रिटायरमेंट लेने के बाद वो अक्सर मजाकिया अंदाज में नजर आते हैं। सहवाग सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो बड़े स्टार्स के जन्मदिन, किसी बड़ी घटना समेत अलग-अलग मुद्दों पर ट्वीट के जरिए अपनी राय रखते हैं। क्रिकेट के पूर्व दिग्गजों और साथी खिलाड़ियों को उनके जन्मदिन पर अलग ही अंदाज में बधाई देते हैं। आज क्रिकेट इतिहास से सबसे खतरनाक फास्ट बॉलर्स में से एक डेनिस लिली का जन्मदिन हैं। वीरेंदर सहवाग ने अपने ही अंदाज में इस महान खिलाड़ी को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया, हैप्पी बर्थडे सर डेनिस लिली। अगर लिली जी फिल्म गुंडा में होते तो कहते, "नाम है मेरा लिली, कर देता हूं बैट्समैन की पेंट गीली"।

डेनिस लिली ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज़ हैं, जो अपने जमाने में बल्लेबाजों के लिए काल साबित होते थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओऱ से 70 टेस्ट मैच खेलकर 355 विकेट लिए, जोकि काफी लंबे समय तक सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड था। उन्होंने 63 वनडे मैचों में 103 विकेट अपने नाम किए। यह कोई पहला मौका नहीं है, जब वीरेंदर सहवाग ने किसी को मजाकिया अंदाज में इस तरह बधाई दी हो। इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के शॉन पोलॉक के बर्थडे पर उन्हें पॉली काका कहा था। सहवाग ने धोनी के जन्मदिन पर, उस दिन को नेशनल हैलीकॉप्टर डे घोषित करने की सिफारिश की थी।

Edited by Staff Editor