सूर्यकुमार यादव को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारतीय चयनकर्ताओं पर साधा निशाना

New Zealand v India - 2nd T20
सूर्यकुमार यादव मैदान में चारों तरफ शॉट लगाते हैं

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं। उनके बल्ले से रनों की बरसात हो रही है। वहीं जिस अनोखे अंदाज में वो अपने शॉट्स लगाते हैं उससे पूरी दुनिया हैरान है। सूर्यकुमार यादव के बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए पाकिस्तान से उनको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई है। पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने भारतीय चयनकर्ताओं पर निशाना साधा है और कहा है कि उन्होंने सूर्यकुमार यादव के पांच साल बेकार कर दिए क्योंकि उन्हें काफी पहले टीम में लाया जा सकता था।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त विस्फोटक पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में 111* रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी शतकीय पारी में स्काई ने 11 चौके और 7 छक्के लगाए। इसी पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया। इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कमाल की रही।सूर्यकुमार यादव को उनके अनोखे शॉट्स के लिए 360 डिग्री प्लेयर कहा जा रहा है। ये टैग एबी डीविलियर्स के नाम था जो इस तरह के शॉट्स के लिए मशहूर थे।

चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार यादव के पांच साल बर्बाद कर दिए - दानिश कनेरिया

वहीं दानिश कनेरिया का मानना है कि सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में लाने में चयनकर्ताओं ने देर कर दी और उन्हें काफी पहले ही सेलेक्ट करना चाहिए था। कनेरिया ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

भारतीय चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार यादव के पांच साल बर्बाद कर दिए। हालांकि उन्होंने इसकी भरपाई कर ली है और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। हर जगह, जहां हम देखते हैं हर कोई सूर्यकुमार यादव की बात कर रहा है। सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले जबरदस्त खेलना शुरू किया था और उसके बाद से लगातार बेहतरीन पारियां खेल रहे हैं। उन्होंने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता