अंडर-19 टीम का चयन करने वाले चयनकर्ताओं को नहीं मिले पैसे

2018 का अंडर-19 विश्व कप जीतने के बाद खिलाड़ियों से लेकर कोचिंग स्टाफ तक सभी पर पैसों की बारिश हुई। बीसीसीआई ने सभी के लिए बड़े ईनाम का ऐलान किया लेकिन चयन समिति जिन्होंने इस विश्व कप के लिए टीम चुनी थी अभी उनका हक नहीं मिला है। खबरों के मुताबिक चयनकर्ताओं के संयोजक अमिताभ चौधरी झारखंड के अनुकूल रॉय को टीम में चाहते थे। अमिताभ चौधरी भी झारखंड के ही है, इसीलिए शायद वे अनुकूल रॉय को टीम में शामिल कराना चाह रहे थे लेकिन टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और जूनियर चयन समिति के प्रमुख वेंकेटश प्रसाद अनुकूल की जगह राहुल चाहर को टीम में लेना चाहते थे। इसकी वजह से वेंकटेश प्रसाद और अमिताभ चौधरी के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई और आखिर में बीसीसीआई के अंदर अपनी पहुंच का फायदा उठाते हुए चौधरी ने अपने राज्य के अनुकूल रॉय को टीम में शामिल करवा लिया। टीम इंडिया की जीत के बाद बीसीसीआई ने सभी के लिए ईनाम का ऐलान किया लेकिन तीन सदस्यीय जूनिय चयन समिति को अभी तक कोई पैसा नहीं मिला है। कहा जा रहा है अमिताभ चौधरी और वेंकटेश प्रसाद के बीच हुए विवाद को लेकर ही अभी तक चयन समिति के सदस्यों को उनका हक नहीं मिला है।

अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वेंकटेश प्रसाद और उनकी टीम को पैसे मिलेंगे या नहीं। विश्व कप टीम के लिए उनका इरादा सही था और वे अंडर-19 में भारत की बेस्ट टीम चाहते थे। हालांकि सबसे दिलचस्प बात ये है कि जिस खिलाड़ी राहुल चाहर को लेकर ये विवाद हुआ उसने अभी तक कोई शिकायत नहीं की है। राहुल चाहर को इस आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस ने 1.90 करोड़ रुपए में खरीदा है। अगर कोच राहुल द्रविड़ बीच में मध्यस्थता कराएं तो सुलह के आसार हो सकते हैं। गौरतलब है भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर चौथी बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता ।
Edited by Staff Editor