रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा को रोटेशन पॉलिसी के तहत टीम से बाहर किया गया: बीसीसीआई

Rahul

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा को लगातार सीमित ओवरों के प्रारूप से दूर रखने पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले को लेकर अपना बयान जारी किया है। भारतीय टीम के चयन में शामिल रहे इस वरिष्ठ अधिकारी ने दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर कहा कि दोनों खिलाड़ियों का न तो आराम दिया जा रहा और न ही उन्हें टीम से हटाया गया, बल्कि भारतीय टीम की रोटेशन पॉलिसी के तहत उन्हें टीम से दूर रखा गया है। भारतीय टीम में अश्विन और जडेजा को सीमित ओवरों के खेल में जगह न मिल पाने को लेकर एक उच्च अधिकारी ने खुलासा करते हुए स्पोर्टस्टार से कहा कि हम सभी अश्विन और जडेजा के खेल का आदर करते है, जो उन्होंने भारत के लिए खेला है लेकिन हम भविष्य की तरफ देखते हुए टीम में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को अजमाना चाहते हैं। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को इसलिए भारतीय टीम में चुना गया कि दोनों ख़िलाड़ी बहुत अलग और प्रतिभाशाली ख़िलाड़ी हैं और उन्होंने अभी तक अच्छा खेल भी दिखाया है। भारतीय टीम के भविष्य को देखते हुए उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 5-0 और ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया है। कुलदीप और चहल ने दोनों सीरीज में अहम योगदान दिया है। अगर अश्विन और जडेजा को उनके स्थान पर चुना जायेगा, तो उन खिलाड़ियों के लिए यह नाइंसाफी होगी। यह फैसला उनके आत्मविश्वास को भी ठेस पहुंचा सकता है। हम फ़िलहाल 2019 विश्व कप की तैयारियों को लेकर हाल फिलहाल में कड़े फैसले ले रहे हैं और भविष्य में हम एक बेहतरीन टीम की कामना कर रहे हैं। इस साल आयोजित हुई चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन और वेस्टइंडीज दौरे के बाद से ही जडेजा और अश्विन को वनडे और टी20 क्रिकेट से दूर रखा गया है। उनके स्थान पर युवा स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है, जिन्होंने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इन दोनों के अलावा टीम में अक्षर पटेल भी एक ऑलराउंडर स्पिनर के रूप में भारतीय टीम में मौजूद हैं। जडेजा और अश्विन को भारत के लिए अगले महीने होने वाली श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है लेकिन सीमित ओवरों में उनकी वापसी को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे है। आने वाले समय में वह वनडे और टी20 क्रिकेट में कब नजर आते हैं, यह देखना भी दिलचस्प रहेगा।