विराट कोहली ने केरल में आई बाढ़ को लेकर किया ट्वीट, वरिष्ठ पत्रकार ने साधा कोहली पर निशाना

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली शानदार खेल के प्रदर्शन के साथ-साथ देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभाते हैं। उन्हें अलग-अलग मौकों पर देश की समस्याओं के प्रति चिंता व्यक्त करते देखा गया है। ऐसे में जब केरल राज्य भीषण बाढ़ से जूझ रहा है तब विराट कोहली ने बाढ़ पीड़ितों के प्रति ट्वीट कर चिंता जताई। लेकिन इस ट्वीट की वजह से विराट कोहली एक वरिष्ठ पत्रकार के निशाने पर आ गए हैं। इस वक्त नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे विराट कोहली ने ट्वीट कर केरल के लोगों को घरों में रहने की सलाह दी थी। विराट कोहली ने लिखा “केरल के सभी लोग, कृपया सुरक्षित रहें, और जितना हो सके घर के अंदर रहें, उम्मीद करते हैं कि हालात जल्द सुधरेंगे, साथ ही इंडियन आर्मी और एनडीआरएफ को कठिन परिस्थितियों में शानदार काम करने के लिए शुक्रिया, मजबूत रहिए और सुरक्षित रहिए।”

कप्तान विराट कोहली के इस ट्वीट पर वरिष्ठ पत्रकार मृणाल पांडे ने उनकी इस गलत सलाह और अधूरी जानकारी के चलते उन्हें आड़े हाथों लिया है। मृणाल पांडे ने विराट के शब्दों को गलत ठहराते हुए कहा कि ऐसे भयानक बाढ़ के वक्त घर के अंदर रहना मौत को दावत देने जैसा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा “मुन्ना, ऐसे सैलाब के बीच घर के भीतर छुपे रहना अपनी मौत का पंचनामा बनाना होगा। लोगों से तो कहना चाहिए कि वे सब बढते जलस्तर के मद्देनज़र यथासंभव पास के सुरक्षित रिलीफ़ कैंप में चले जायें जहां कम से कम‌ उनकी बुनियादी ज़रूरतें पूरी करने लायक सामग्री है।”

बता दें कि कोहली देश-विदेश की बड़ी घटनाओं पर टिप्पणी करते रहते हैं। पिछले दिनों वह स्वतंत्रता दिवस के मौके देश की पारंपरिक वेश भूषा पहनने का आह्वान करते दिखे थे। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री के फ़िटनेस चैलेंज को स्वीकारते हुए लोगों को फिट रहने का संदेश भी दिया था।