Rohit Sharma Team India Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की बार के बाद अब टीम इंडिया में इसका साइड इफेक्ट दिखने लगा है। एक तरफ से बल्ले से नाकामी की वजह से परेशान कप्तान रोहित पहले से ही आलोचकों के निशानें पर हैं, वहीं उनकी कप्तानी पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।
भारत की मेलबर्न टेस्ट मैच में हार के बाद, अब टीम में दरार पड़ने की खबरें सुनने को मिल रही हैं, जहां एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। इसमें ये बात सामने आयी है कि रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठ रहे सवालों के बीच टीम का एक सीनियर खिलाड़ी खुद को कप्तान के तौर पर देख रहा है और उन्होंने अपने आपको टीम का अंतरिम कप्तान के रूप में तैयार कर लिया है।
क्या रोहित शर्मा को किया जा रहा दरकिनार?
ये हैरान करने वाली रिपोर्ट इंडियन एक्सप्रेस की तरफ से आ रही है। बताया जा रहा है कि इन दिनों टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सबकुछ सही नहीं है औरड्रेसिंग रूम में अराजकता का माहौल बताया जा रहा है। इस हैरान करने वाली रिपोर्ट के बाद अब टीम इंडिया में आगे क्या होगा ये देखना दिलचस्प होने वाला है।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बल्ले से लगातार नाकाम साबित हो रहे हैं। जिन्होंने इस मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब तक 3 टेस्ट की 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं। तो वहीं उनकी कप्तानी में इन 3 टेस्ट मैच में 2 हार और 1 मैच ड्रॉ रहा है। जिसके बाद से ही उनकी फॉर्म और कैप्टेंसी दोनों पर कड़ी नजरें लगी हुई हैं, इसी बीच ये बात सामने आ रही है कि टीम इंडिया का ही एक सीनियर खिलाड़ी खुद को कप्तान के रूप में पेश कर रहा है। और खुद अंतरिम कप्तान बनने की इच्छा रखता है। अब देखना होगा कि आगे चलकर इस मामले में क्या नया अपडेट आता है।