Odisha vs Services: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के ग्रुप स्टेज के आखिरी राउंड में एलीट ग्रुप ए में खेले गए मैच में सर्विसेज ने ओडिशा को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस मैच में सर्विसेज को विजेता बनाने में सबसे बड़ा योगदान टीम के सलामी बल्लेबाजों का रहा। शुभम रोहिल्ला और सूरज वशिष्ट ने दूसरी पारी में नाबाद शतकीय पारियां खेलीं और इस दौरान रणजी ट्रॉफी में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो पहले कभी नहीं बना था।
बता दें कि इस मुकाबले में ओडिशा की टीम पहले खेलते हुए 180 रनों पर ढेर हो गई थी। जवाबी पारी में सर्विसेज के बल्लेबाजों की ओर से भी कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था और पूरी टीम 199 रन पर सिमट गई थी। इस तरह सर्विसेज ने पहली पारी में 19 रन की मामूली बढ़त हासिल की थी।
इसके बाद ओडिशा की टीम के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में संभलकर बल्लेबाजी की और सभी विकेट खोकर 394 रन बनाने में सफल रही। इस दौरान सबसे अधिक रन अनिल परिदा के बल्ले से निकले, उन्होंने नाबाद 99 रन बनाए। सर्विसेज को दूसरी पारी में जीत के लिए 376 रन का बड़ा टारगेट मिला।
शुभम रोहिल्ला और सूरज वशिष्ट का बल्ला जमकर गरजा
दूसरी पारी में सर्विसेज की टीम के ओपनर्स शुभम रोहिल्ला और सूरज वशिष्ट ने ओडिशा के गेंदबाजों का जमकर सामना किया। रोहिल्ला ने 270 गेंदों पर नाबाद 209 रन बनाए, जिसमें 30 चौके शामिल रहे। वहीं, वशिष्ट ने 246 गेंदों पर नाबाद 154 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 1 छक्का आया।
इन दोनों की पारियों की मदद से सर्विसेज ने बिना कोई विकेट खोए टारगेट को चेज कर लिया। इस तरह ओडिशा को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। शुभम रोहिल्ला और सूरज वशिष्ट ने पहले विकेट के लिए 376 की नाबाद साझेदारी निभाई। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में ये अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है।
वहीं, सर्विसेज के नाम रणजी ट्रॉफी के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा टारगेट चेज करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इसी के साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में चौथी पारी में बिना कोई विकेट खोए सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में सर्विसेज की टीम टॉप पर पहुंच गई है।