SES vs SV Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के England Women's ODD मैच के लिए - 31 मई, 2021

England Women's ODD Dream11
England Women's ODD Dream11

England Women's ODD के सातवें मैच में South East Stars (SES) का सामना Southern Vipers (SV) के खिलाफ है। यह मैच केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड, बेकेनहम में खेला जाएगा।

South East Stars ने पिछले मुकाबले में Sunrisers को 135 रनों से हराया था, वहीं Southern Vipers ने अपने पिछले मैच में Lightning को 4 विकेट से हराया था। दोनों टीमें ने अपना पिछला मैच जीता और अगले मैच में लगातार दूसरी जीत हासिल करके का प्रयास करेंगी।

South East Stars ने अपना पहला मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं दूसरी तरफ़ Southern Vipers अपना पिछला मुकाबला जीतकर दूसरे स्थान पर स्थित है।


SES vs SV के लिए दोनों टीमों की संभावित XI

South East Stars

रियाना साउथबी, सोफिया डंकले, ब्रायोनी स्मिथ, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, आयलिश क्रैनस्टोन, फ्रेया डेविस, एलिस कैप्सी, डेनिएल ग्रेगरी, ग्रेस गिब्स, कर्स्टी व्हाइट, टैश फ़ारेंट

Southern Vipers

कार्ला रुड, डैनी वायट, जॉर्जिया एडम्स, एमिली विंडसर, मैया बाउचर, शार्लोट डीन, जॉर्जिया एल्विस, तारा नॉरिस, शार्लोट टेलर, पेज शॉल्फ़ील्ड, लॉरेन बेल


मैच डिटेल

मैच - South East Stars vs Southern Vipers

तारीख - 31 मई 2021, 3:00 PM IST

स्थान - केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड, बेकेनहम


पिच रिपोर्ट

यह पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन है और बल्लेबाजों का दबदबा पूरे मैच में बना रहेगा। हालाँकि तेज गेंदबाजों को भी मदद मिल रही है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही हो सकता है।


England Women's ODD Dream11 Fantasy Suggestions (SES vs SV)

Fantasy Suggestion #1: कार्ला रुड, डैनी वायट, जॉर्जिया एडम्स, सोफिया डंकले, जॉर्जिया एल्विस, ब्रायोनी स्मिथ, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, शार्लोट डीन, ग्रेस गिब्स, टैश फ़ारेंट, तारा नॉरिस

कप्तान: ब्रायोनी स्मिथ, उप-कप्तान: एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स

Fantasy Suggestion #2: कार्ला रुड, डैनी वायट, जॉर्जिया एडम्स, सोफिया डंकले, जॉर्जिया एल्विस, ब्रायोनी स्मिथ, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, पेज शॉल्फ़ील्ड, ग्रेस गिब्स, टैश फ़ारेंट, तारा नॉरिस

कप्तान: ब्रायोनी स्मिथ, उप-कप्तान: एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications