पाकिस्तान क्रिकेट प्रबंधन ने नज़म सेठी को पीसीबी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। नज़म सेठी को पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान की जगह अध्यक्षता का पद सौंपा गया है। शहरयार खान ने हाल ही में पीसीबी पद से इस्तीफ़ा दिया। नज़म सेठी के पीसीबी के नए अध्यक्ष बनने के बाद पाकिस्तान में इसको क्रिकेट की एक नई शुरुआत माना जा रहा है। इससे पहले खबर थी कि शहरयार खान का कार्यकाल अगस्त में समाप्त होगा। कयास यह भी लगाए जा रहे थे कि शहरयार खान का कार्यकाल आगे तक भी बढ़ाया जा सकता है। मगर उन्होंने हाल ही में इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट प्रबंधन ने नज़म सेठी को पीसीबी का नया अध्यक्ष चुना है। यह फैसला पीसीबी की सालाना जनरल मीटिंग के दौरान पेले ही लिया जा चुका था। पीसीबी के तीन प्रस्तावों में दोनों अधिकारियों के कार्य को ध्यान में रखते हुए उनके शासन काल की जमकर तारीफ की गई थी। एक तरफ नजम सेठी को पाकिस्तान क्रिकेट लीग की कामयाबी के लिए प्रोत्साहित किया गया था और दूसरी तरफ शहरयार खान के पाकिस्तान क्रिकेट के लिए दिए गए योगदान की भी प्रशंसा की गई थी। बैठक में शहरयार खान को वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी बहुत अच्छा सम्मान दिया था। गौरतलब है कि पाकिस्तान में लगातार बिगड़ते माहौल के कारण सभी टीमों ने वहां खेलने पर रोक लगाई हुई है। मगर नए चेयरमैन के साथ पीसीबी को उम्मीद होगी कि पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी ज़रूर होगी और फैंस को फिर से अंतर्राष्ट्रीय मैच का लुत्फ़ उठाने का मौका मिलेगा।