WPL 2024: 'मैं बहुत खुश हूं', प्‍लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद शबनम शकील ने अपनी योजना के बारे में किया खुलासा

शबनम शकील को शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया
शबनम शकील को शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया (PIC- WPL)

शबनम शकील (Shabnam Shakil) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने सोमवार को विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के 18वें मैच में यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) को 8 रन से मात दी।

दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए। जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 144 रन बना सकी।

शबनम शकील ने 4 ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट लिए और इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अवॉर्ड लेने के बाद शबनम शकील ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं। यह मेरे लिए बड़ा मंच है, जहां इतने बड़े खिलाड़‍ियों के खिलाफ प्रदर्शन कर सकी। मैंने अंडर-19 स्‍तर से काफी कुछ सीखा है। मैंने उसी अनुभव का उपयोग करने की कोशिश की।'

शबनम शकील ने आगे कहा, 'डब्‍ल्‍यूपीएल के पहले सीजन से मैं अपने पुराने अनुभव का उपयोग करने की कोशिश कर रही हूं। अपने कोच से प्रतिक्रिया लेकर मैंने इसे मैच में लागू करने की कोशिश की।' शकील ने नई गेंद से गेंदबाजी करने के बारे में अपने विचार प्रकट करते हुए कहा, 'मुझे नई गेंद से गेंदबाजी करना पसंद है। जब मैं गेंदबाजी करती हूं तो ऊर्जावान महसूस करती हूं।'

शकील ने श्‍वेता सहरावत को आउट करने वाली गेंद के बारे में खुलासा करते हुए कहा, 'हमारा बेसिक प्‍लान ऑफ स्‍टंप के ऊपर गेंद रखने का था। मैंने इसी योजना का पालन किया और सफल हुई।'

बता दें कि गुजरात जायंट्स की यह सात मैचों में दूसरी जीत रही और वो डब्‍ल्‍यूपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में आखिरी स्‍थान पर है। हालांकि, गुजरात की टीम प्‍लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है। वहीं, यूपी वॉरियर्स की यह 8 मैचों में पांचवीं हार रही और वो प्‍वाइंट्स टेबल में चौथे स्‍थान पर काबिज है। यूपी वॉरियर्स को प्लेऑफ में जाने के लिए आरसीबी की बड़ी हार पर निर्भर रहना होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications