ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हुए शादाब खान

<p>

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर शादाब खान 7 अक्बूटर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। एशिया कप के दौरान वो चोटिल हो गए थे और अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं, इसी वजह से वो पहले टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

Ad

उनकी जगह पर ऑफ स्पिन ऑलराउंडर बिलाल आसिफ को टीम में शामिल किया जाएगा जो कि अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। उनके अलावा मोहम्मद हफीज की भी अंतिम 11 में जगह तय मानी जा रही है। इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने कहा था कि वो यूएई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 लेग स्पिनरों के साथ उतरेंगे। यासिर शाह के रूप में टीम के पास एक बढ़िया स्पिनर जरुर है लेकिन शादाब खान के ना होने से टीम को एक बड़ा झटका जरुर लगा है।

देखा जाए तो लंबे समय से पाकिस्तान टीम में दो लेग स्पिनर एक साथ टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। साल 1990 में अब्दुल कादिर और मुश्ताक अहमद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक साथ टेस्ट मैच खेला था। इसके अलावा मुश्ताक ने 2003 में दानिश कानेरिया के साथ मैच खेला था। 60 और 70 के दशक में इंतिखाब आलम और मुश्ताक मोहम्मद ने एक साथ कई टेस्ट मैच खेले थे। वहीं दानिश कनेरिया और शाहिद अफरीदी ने भी एक साथ कई टेस्ट मैच खेले हैं।

4 साल पहले जब पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को यूएई में 2-0 से हराया था तब स्पिनरों ने काफी अहम रोल अदा किया था। यासिह शाह, जुल्फिकार बाबर और मोहम्मद हफीज ने 40 में से कुल मिलाकर 30 विकेट चटकाए थे और टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। यही वजह है कि पाकिस्तान की टीम इस बार भी दो लेग स्पिनरों के साथ उतरना चाहती थी लेकिन शादाब की चोट की वजह से अब ऐसा संभव नहीं हो पाएगा।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications