पाकिस्तान सुपर लीग और कैरेबियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने के बाद पाकिस्तानी स्पिनर शादाब खान अब बीबीएल में भी खेलते नजर आएंगे। शादाब ने बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट से करार किया है। आपको बता दें बिग बैश लीग का सातवां सीजन 19 दिसंबर से शुरु हो रहा है।
शादाब ब्रिस्बेन हीट की टीम में वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर सैमुअल बद्री की जगह लेंगे। सैमुअल बद्री ने 2015 से 2017 के बीच ब्रिस्बेन हीट के लिए 13 मैचों में 6.42 की इकॉनामी रेट से 14 विकेट चटकाए थे।
शादाब के लिए साल 2017 काफी अच्छा रहा है। पाकिस्तानी टीम ने जब भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता तो वो उस मैच का हिस्सा थे। उन्होंने इस साल मार्च में अपना टी-20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू भी किया। अपने पहले ही टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में उन्होंने मैन ऑफ द् मैच का खिताब जीता। उन्होंने मैच में 7 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन अगले मैच में भी जारी रखा और 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 मैचों की उस श्रृखंला में शादाब ने कुल मिलाकर 75 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे। उनको प्लेयर ऑफ द् सीरीज भी चुना गया था।
शादाब खान काफी शानदार गुगली डालते हैं। सीपीएल में भी उन्होंने काफी शानदार गेंदबाजी की है। ब्रिस्बेन हीट के कोच डेनियल विट्टोरी ने शादाब की तारीफ करते हुए कहा कि ' वो एक बहुत ही अच्छा युवा स्पिनर है। जिस तरह का क्रिकेट हम इस सीजन खेलना चाहते हैं वो उसमें फिट बैठेगा'।
शादाब ब्रिस्बेन हीट के 12वें खिलाड़ी हैं, जिसका मतलब ये हुआ कि 6 और जगह अभी टीम में खाली है। सीजन के ज्यादातर मैचों में तूफानी बल्लेबाज क्रिस लिन नहीं खेल पाएंगे। दो साल के अंदर ही उनके कंधे की तीसरी सर्जरी हुई है। ब्रिस्बेन हीट का पहला मैच 20 दिसंबर को मेलबर्न स्टार्स से होगा।
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकलम भी ब्रिस्बेन हीट की टीम का हिस्सा हैं। आपको बता दें कैरेबियन प्रीमियर लीग में शादाब खान और ब्रेंडन मैकलम एक ही टीम से खेल रहे हैं। दोनों ही ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं।
Edited by Staff Editor