भारतीय ओपनर को धमाकेदार प्रदर्शन का मिला इनाम, ICC रैंकिंग में लगाई बड़ी छलांग; MI की प्लेयर को भी हुआ 57 स्थान का फायदा

England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Three - Source: Getty
England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Three - Source: Getty

ICC Women’s Player T20 Rankings Update: इंग्लैंड और भारत की महिला टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज समाप्त हो गई है। इसमें टीम इंडिया का प्रदर्शन जबरदस्त रहा और उसने इतिहास रचते हुए पहली बार इंग्लैंड को हराकर 3-2 से सीरीज अपने नाम की। इस सीरीज की समाप्ति पर आईसीसी ने महिला टी20 रैंकिंग का साप्ताहिक अपडेट जारी कर दिया है, जिसमें कई दोनों टीमों की खिलाड़ियों को फायदा हुआ है।

Ad

शेफाली वर्मा ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में की एंट्री

विस्फोटक ओपनर शेफाली वर्मा को पिछले साल टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट और डब्ल्यूपीएल 2025 में काफी प्रभावित किया, जिसके कारण उनकी वापसी इंग्लैंड दौरे पर हुई। भारत को सीरीज जिताने में शेफाली वर्मा का रोल बहुत ही अहम रहा। इसका फायदा भी शेफाली को मिला है और वह चार स्थान के फायदे से टॉप 10 में जगह बनाते हुए नौवें स्थान पर पहुंच गई हैं। सीरीज में शेफाली ने पांच मैचों में 158.56 की स्ट्राइक रेट से 176 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहीं।

Ad

बल्लेबाजी रैंकिंग अन्य बदलाव की बात करें तो एक स्थान के नुकसान से इंग्लैंड की कप्तान नैट सीवर-ब्रंट संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर खिसक गई हैं लेकिन उनकी साथी डैनी वायट-हॉज एक स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड की अमेलिया केर एक स्थान के नुकसान से 12वें और भारत की जेमिमा रोड्रिग्स दो स्थान के नुकसान से 14वें स्थान पर पहुंच गई हैं। इंग्लैंड के लिए सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली ओपनर बल्लेबाज सोफिया डंकले को सात स्थान का फायदा हुआ है और वह 20वें स्थान पर हैं। वहीं टैमी ब्यूमोंट 19 स्थान के फायदे से 45वें स्थान पर हैं।

राधा यादव और अरुंधति रेड्डी को हुआ फायदा

गेंदबाजी रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा एक स्थान के नुकसान से तीसरे और एक स्थान के फायदे से ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड दूसरे स्थान पर आ गई हैं, जबकि पहले स्थान पर सादिया इकबाल बरकरार हैं। लॉरेन बेल को हुए एक स्थान के नुकसान के कारण सोफी एकलेस्टन चौथे और उनकी साथी पांचवें स्थान पर हैं। पाकिस्तान की नशरा संधू और ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वैरहम संयुक्त रूप से छठे स्थान पर हैं और इंग्लैंड की चार्ली डीन ने भी आठ स्थान की छलांग लगाकर इनकी बराबरी कर ली है।

टॉप 10 के बाहर भारत की रेणुका सिंह पांच स्थान के नुकसान से 11वें और श्रेयांका पाटिल चार स्थान के नुकसान से 27वें स्थान पर हैं। राधा यादव तीन स्थान के फायदे से 15वें और अरुंधति रेड्डी चार स्थान के फायदे से 39वें स्थान पर आ गई हैं। इंग्लैंड की लिंसी स्मिथ नौ स्थान के फायदे से 38वें, इसी वोंग साथ स्थान के फायदे से 50वें और एमिली आर्लोट 15 स्थान के फायदे से 67वें स्थान पर हैं।

अमनजोत कौर ने ऑलराउंडर रैंकिंग में मचाया धमाल

ऑलराउंडर रैंकिंग में भारत की अमनजोत कौर को जबरदस्त फायदा हुआ है और वह 57 स्थान की छलांग लगाकर 76वें स्थान पर गई हैं। इसके अलावा राधा यादव नौ स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से 60वें और अरुंधति रेड्डी भी 26 स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से 80वें स्थान पर मौजूद हैं। इस तरह भारतीय खिलाड़ी को काफी फायदा हुआ है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications