'मेरी टीम मुश्किल में होगी, तो सचिन तेंदुलकर की तरह खेलूंगी'

England Women v India Women - LV= Insurance Test Match: Day Three
England Women v India Women - LV= Insurance Test Match: Day Three

भारत की शीर्ष क्रम की बल्लेबाज शेफाली वर्मा इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए टेस्ट मैच में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद एक बड़ा नाम बन गईं। शेफाली ने दो पारियों में 96 और 63 के स्कोर दर्ज किए और एक हारा हुआ मैच बचाने में भारत की मदद की। उनके कोच अश्विनी कुमार एक संवादात्मक बातचीत में शामिल थे, और उन्होंने युवा खिलाड़ी के करियर के बारे में विस्तार से बात की।

शेफाली के कोच ने कहा कि मैच के बाद, उसने (शेफाली) ने मुझे फोन किया और पूछा कि कोच साब, मैं कैसा खेली, मैंने उससे कहा कि उत्कृष्ट और इसे जारी रखो। मैंने उससे कहा कि देश के लिए मैच जिताने वाली पारियां खेलती रहो। उसने इंग्लैंड के हर गेंदबाज के खिलाफ योजना बनाई थी। जब मैंने उसे कुछ स्थितियों में थोड़ा शांत होने के लिए कहा, तो उसने कहा कि जब मेरी टीम मुश्किल में होगी, तब मैं सचिन तेंदुलकर जैसी पारी खेलूंगी।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से इंटरव्यू में शेफाली के कोच अश्वनी ने कहा कि वह सचिन तेंदुलकर को आदर्श मानती है। मैंने हमेशा उससे कहा कि तुम सहवाग की तरह बल्लेबाजी करो और वह भी सहमत है। फिर भी वह सचिन को आदर्श मानती है। वह कहती है कि मैं सचिन तेंदुलकर की तरह बनना चाहती हूँ।

England Women v India Women - LV= Insurance Test Match: Day Three
England Women v India Women - LV= Insurance Test Match: Day Three

बातचीत में आगे शेफाली के कोच ने खुलासा किया कि युवा खिलाड़ी वर्तमान भारतीय कप्तान विराट कोहली से बहुत प्रेरित है। 17 वर्षीय खिलाड़ी कोहली की तरह फिटनेस का ध्यान रखते हुए खाने की कई चीजें छोड़ चुकी हैं। युवा खिलाड़ी की फिटनेस ने भी उसे अपने खेल में सुधार करने में मदद की है।

उल्लेखनीय है कि शेफाली वर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के दौरान ही इंग्लिश गेंदबाजी आक्रमण का बखूबी सामना किया और लगा ही नहीं कि वह पहली बार खेल रही हैं।

Quick Links