शेफाली वर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स टीम को लेकर किया ऐसा पोस्ट, बाद में करना पड़ा डिलीट

शेफाली वर्मा ने पहले स्टोरी डाली और फिर डिलीट कर दिया
शेफाली वर्मा ने पहले स्टोरी डाली और फिर डिलीट कर दिया

वुमेंस आईपीएल के आगामी सीजन में शेफाली वर्मा (Shafali Verma) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की अगुवाई करती हुईं नजर आ सकती हैं। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। वहीं शेफाली ने इससे पहले ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुद को कप्तान बता डाला लेकिन बाद में उन्होंने इसे डिलीट भी कर दिया।

वुमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को अपनी टीम में शामिल किया। शेफाली वर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ की भारी-भरकम रकम में खरीदा। अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने जेमिमा रॉड्रिग्स, मरिजाने कैप, मेग लैनिंग, एलिस कैप्सी, शिखा पांडे, जेस जोनासन, लौरा हैरिस, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, मिन्नु मनी, राधा यादव, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, तितास साधू, जायसा अख्तर, अपर्णा मोंडल और तारा नोरिस हैं।

जियो सिनेमा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में शेफाली वर्मा ने आईपीएल में अपने चयन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

दिल्ली मेरी घरेलू टीम है और मैं काफी अच्छा महसूस कर रही हूं। निश्चित तौर पर काफी मजा आने वाला है। मैं दिल्ली कैपिटल्स का आभार प्रकट करना चाहती हूं जिन्होंने मेरे लिए बिडिंग की और मुझे उनके लिए खेलने में मजा आएगा। वुमेंस आईपीएल से महिला क्रिकेटरों को ज्यादा पैसे और पहचान मिलेगी। बीसीसीआई ने जो कोशिश की है वो काफी शानदार है।

शेफाली वर्मा के नेतृत्व में भारत ने जीता था अंडर-19 वर्ल्ड कप

आपको बता दें कि शेफाली वर्मा वर्ल्ड क्रिकेट की एक बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज हैं। उनके नेतृत्व में हाल ही में भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 का वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया था। वो एक ऐसी बल्लेबाज हैं जो अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता रखती हैं। दिल्ली कैपिटल्स का काफी सारा दारोमदार इस पहले आईपीएल सीजन में शेफाली वर्मा के ऊपर ही रहेगा। उनके ऊपर सबकी निगाहें होंगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications