
महिला क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाजों की बात करने पर भारत की ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) का नाम आना लाजमी है। हालांकि वह अभी कम उम्र की हैं लेकिन बड़े शॉट और तूफानी अंदाज में खेलने के लिए जल्दी मशहूर हुई है। शेफाली वर्मा की तुलना पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग से होती रही है। सहवाग से तुलना होने को लेकर शेफाली ने अहम बयान दिया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार शेफाली वर्मा ने कहा कि मैं मेहनत करना जारी रखूंगी और सुधार भी करती रहूंगी। इसके अलावा मैं हर दिन बेहतर होने का प्रयास करूंगी। वीरेंदर सहवाग एक लीजेंड हैं और जब मेरी तुलना उनके साथ की जाती है, तो मुझे ख़ुशी होती है। इससे मुझे बेहतर होने में मदद मिलती है। इस साल अपनी बेस्ट यादों के बारे में बात करते हुए शेफाली ने कहा कि इस साल मेरी पहली टेस्ट पारी बेस्ट रही। मैच के बाद मुझमें और आत्मविश्वास आया। इस अनुभव से मुझे सीखने को मिला और मैं ज्यादा प्रेरित हुई। हर खिलाड़ी का अपना अंदाज होता है, मैं शुरू से लड़कों के साथ खेलती रही हूं। मैंने अपनी आक्रामकता को बरकरार रखा है।

इंग्लैंड के टूर्नामेंट द हंड्रेड में खेलने के अनुभव के बारे में शेफाली ने कहा कि इस प्रारूप में मुझे खेलकर मजा आया। अन्य खिलाड़ियों से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। इससे महिला क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा और महिला क्रिकेट को आगे लेकर जाने के लिए यह प्रारूप काफी शानदार है।
शेफाली वर्मा ने इस साल दो टेस्ट मैच खेले हैं और 242 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 96 का रहा है। अगले साल आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में शेफाली वर्मा का खेल देखने लायक रहेगा। यह वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड में होगा और भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 6 मार्च से होना है। भारतीय टीम से उम्मीदें रहेगी।