"वीरेंदर सहवाग के साथ तुलना देखकर ख़ुशी होती है," भारतीय महिला बल्लेबाज का बयान

शेफाली वर्मा अपने तूफ़ानी खेल के लिए जानी जाती है
शेफाली वर्मा अपने तूफ़ानी खेल के लिए जानी जाती है

महिला क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाजों की बात करने पर भारत की ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) का नाम आना लाजमी है हालांकि वह अभी कम उम्र की हैं लेकिन बड़े शॉट और तूफानी अंदाज में खेलने के लिए जल्दी मशहूर हुई है शेफाली वर्मा की तुलना पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग से होती रही है सहवाग से तुलना होने को लेकर शेफाली ने अहम बयान दिया है

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार शेफाली वर्मा ने कहा कि मैं मेहनत करना जारी रखूंगी और सुधार भी करती रहूंगी इसके अलावा मैं हर दिन बेहतर होने का प्रयास करूंगी वीरेंदर सहवाग एक लीजेंड हैं और जब मेरी तुलना उनके साथ की जाती है, तो मुझे ख़ुशी होती है इससे मुझे बेहतर होने में मदद मिलती है इस साल अपनी बेस्ट यादों के बारे में बात करते हुए शेफाली ने कहा कि इस साल मेरी पहली टेस्ट पारी बेस्ट रही मैच के बाद मुझमें और आत्मविश्वास आया इस अनुभव से मुझे सीखने को मिला और मैं ज्यादा प्रेरित हुई हर खिलाड़ी का अपना अंदाज होता है, मैं शुरू से लड़कों के साथ खेलती रही हूं मैंने अपनी आक्रामकता को बरकरार रखा है

वह महिला बिग बैश लीग में प्रभावित करने में सफल रही हैं
वह महिला बिग बैश लीग में प्रभावित करने में सफल रही हैं

इंग्लैंड के टूर्नामेंट द हंड्रेड में खेलने के अनुभव के बारे में शेफाली ने कहा कि इस प्रारूप में मुझे खेलकर मजा आया अन्य खिलाड़ियों से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला इससे महिला क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा और महिला क्रिकेट को आगे लेकर जाने के लिए यह प्रारूप काफी शानदार है

शेफाली वर्मा ने इस साल दो टेस्ट मैच खेले हैं और 242 रन बनाए हैं इस दौरान उनका औसत 96 का रहा है अगले साल आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में शेफाली वर्मा का खेल देखने लायक रहेगा यह वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड में होगा और भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 6 मार्च से होना है भारतीय टीम से उम्मीदें रहेगी

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now