दिल्ली कैपिटल्स की टीम में जाने के बाद शैफाली वर्मा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

England Women v India Women - 2nd Vitality IT20
England Women v India Women - 2nd Vitality IT20

वुमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा (Shafali Verma) को अपनी टीम में शामिल किया। शैफाली वर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ की भारी-भरकम रकम में खरीदा। इसके बाद दिग्गज बल्लेबाज ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वुमेंस आईपीएल से महिला प्लेयर्स को ज्यादा पहचान मिलेगी और आर्थिक तौर पर भी उन्हें फायदा होगा।

Ad

शैफाली वर्मा की अगर बात करें तो वर्ल्ड क्रिकेट की वो एक बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज हैं। उनके नेतृत्व में हाल ही में भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 का वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया था। वो एक ऐसी बल्लेबाज हैं जो अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता रखती हैं। अभी तक उन्होंने भारतीय टीम के लिए कुल मिलाकर 52 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 134.47 की स्ट्राइक रेट से 1264 रन बनाए हैं।

शैफाली वर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने को लेकर दी प्रतिक्रिया

जियो सिनेमा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में शैफाली वर्मा ने आईपीएल में अपने चयन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

दिल्ली मेरी घरेलू टीम है और मैं काफी अच्छा महसूस कर रही हूं। निश्चित तौर पर काफी मजा आने वाला है। मैं दिल्ली कैपिटल्स का आभार प्रकट करना चाहती हूं जिन्होंने मेरे लिए बिडिंग की और मुझे उनके लिए खेलने में मजा आएगा। वुमेंस आईपीएल से महिला क्रिकेटों को ज्यादा पैसे और पहचान मिलेगी। बीसीसीआई ने जो कोशिश की है वो काफी शानदार है।

आपको बता दें कि इससे पहले स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने काफी महंगे दाम में खरीदा। स्मृति मंधाना का बेस प्राइस 50 लाख था और उनका नाम सबसे पहले ऑक्शन में आया। भारतीय ओपनर के लिए सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने बोली लगाई और उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी हिस्सा लिया। इन दोनों टीमों के बीच लंबी जद्दोजहद चली और अंत में आरसीबी ने बाजी मारी और 3 करोड़ 40 लाख में अपनी टीम में शामिल कर लिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल होने के बाद फैन्स ने उनकी तुलना विराट कोहली से की है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications