भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को अंडर-19 वुमेंस वर्ल्ड कप का टाइटल जिताने के बाद विस्फोटक बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया वो काबिलेतारीफ है। शैफाली वर्मा ने इसके अलावा सपोर्ट स्टाफ का भी आभार प्रकट किया।
आईसीसी वुमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच खेला गया जिसमें भारत ने 7 विकेटों से शानदार जीत हासिल की। भारतीय टीम ने पहले ही ओवर से इंग्लैंड पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। इस वजह से इंग्लैंड की कोई भी बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़ें को पार करने में कामयाब नहीं हो पाई। पूरी इंग्लैंड टीम 17.1 ओवरों में सिर्फ 68 रनों पर ढेर हो गई। जवाबी पारी में भारत ने 14 ओवर खेलने के बाद, तीन विकेट खोकर टारगेट को हासिल करते हुए, मुकाबला जीत लिया।
शैफाली वर्मा ने जीत के बाद सपोर्ट स्टाफ और बीसीसीआई का जताया आभार
कप्तान शैफाली वर्मा टीम को मिली इस जीत के बाद भावुक हो गईं। उन्होंने मैच के बाद कहा 'जिस तरह से सभी लड़कियां परफॉर्म कर रही हैं और एक दूसरे को सपोर्ट कर रही हैं, मैं उससे काफी खुश हूं। मुझे काफी अच्छी फीलिंग आ रही है। स्टाफ को श्रेय जाता है जिन्होंने हमें काफी सपोर्ट किया। वो हमें लगातार ये एहसास दिलाते रहे कि हम यहां पर वर्ल्ड कप जीतने आए हैं और उनकी वजह से ही हम चैंपियन बनने में कामयाब रहे। खिलाड़ियों ने भी मुझे काफी सपोर्ट किया। मैं बीसीसीआई का आभार प्रकट करना चाहती हूं जिन्होंने मुझे ये बेहतरीन टीम दी और कप जीतकर मैं काफी खुश हूं।'
गौरतबल है कि भारत की सीनियर महिला क्रिकेट टीम ने 2005 और 2017 में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन दोनों मौकों पर टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। 2020 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और शैफाली वर्मा के साथ ऋचा घोष भी उस दौरान टीम का हिस्सा थीं।