शेफाली वर्मा ने जड़ा सबसे तेज दोहरा शतक, चौके-छक्कों की बरसात कर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

शेफाली वर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड (Photo Credit - @BCCIWomen)
शेफाली वर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड (Photo Credit - @BCCIWomen)

Shafali Verma Scored Fastest Double Century : भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने एक नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड बना दिया है। शेफाली वर्मा ने यह कारनामा साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान किया। उन्होंने चौके-छक्कों की बरसात करते हुए एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।

शेफाली वर्मा अपने आक्रामक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। टेस्ट हो या वनडे या फिर टी20, हर एक फॉर्मेट में उनके खेलने का अंदाज एक जैसा ही रहता है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में भी उनका धमाकेदार अंदाज देखने को मिला। उन्होंने शुरुआत में सेट होने के लिए थोड़ा टाइम लिया लेकिन जैसी ही उनकी निगाह जम गई, उन्होंने अपने अंदाज में साउथ अफ्रीका की गेंदबाजों की धुनाई शुरु कर दी।

शेफाली वर्मा ने 23 चौके और 8 छक्के की मदद से 205 रन बनाए

शेफाली वर्मा ने 194 गेंद पर ही अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया। कुल मिलाकर उन्होंने अपनी पारी में 197 गेंद का सामना किया और 23 चौके और 8 छक्के की मदद से 205 रनों की पारी खेली। वो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुईं। शेफाली वर्मा अब वुमेंस टेस्ट इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की अनाबेल सदरलैंड का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इसी साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही 256 गेंद पर दोहरा शतक लगाया था। अब शेफाली उनसे आगे निकल गई हैं। इसके अलावा शेफाली वर्मा भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर भी बनीं।

शेफाली वर्मा ने इससे पहले स्मृति मंधाना के साथ मिलकर रिकॉर्ड साझेदारी की थी। उनके और मंधाना के बीच पहले विकेट के लिए 292 रनों की साझेदारी हुई थी। वुमेंस क्रिकेट के 90 साल के इतिहास में पहले विकेट के लिए ये सबसे बड़ी साझेदारी है। शेफाली वर्मा का टेस्ट क्रिकेट में यह पहला ही शतक था और उन्होंने अपने पहले शतक को ही दोहरे शतक में तब्दील कर दिया। इस तरह एक और बड़ी उपलब्धि उनके नाम दर्ज हो गई।

मैच की अगर बात करें तो भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 400 से ज्यादा का स्कोर बना दिया। स्मृति मंधाना ने भी 149 रनों की पारी खेली।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now