भारतीय कप्तान ने किया बीसीसीआई और जय शाह का धन्यवाद, सचिन तेंदुलकर से मुलाकात को लेकर भी कही अहम बात 

India v Australia - T20 Series: Game 2
Shafali Verma - Indian Cricket Team (Image - Getty)

आईसीसी अंडर-19 टी-20 महिला विश्व (ICC Under-19 T20 World Cup) कप जीतने वाली भारतीय टीम की कप्तान शैफाली वर्मा (Shafali Verma) ने गुरुवार को कहा कि महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से मिलने पर टीम में नई जान आ गई है और सभी खिलाड़ियों को एक नई प्रेरणा मिली है।

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव जय शाह और सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम को सम्मानित किया था।

इस सम्मान के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम की कप्तान शैफाली वर्मा ने बीसीसीआई का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा,

हमें इस बेहतरीन इवेंट में आमंत्रित करने और सचिन सर से मिलने का एक शानदार मौका देने के लिए माननीय जय शाह सर का धन्यवाद। इसने सच में पूरे टीम की प्रेरणा देने और स्पिरिट को बढ़ाने का काम किया है। आपके सभी समर्थन और प्रोत्साहन के लिए फिर से धन्यवाद।

आपको बता दें कि बीसीसीआई की तरफ से पिछले हफ्ते अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने की खुशी में पूरी भारतीय टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी। इस इनाम का चेक भी शैफाली वर्मा ने बुधवार को कलेक्ट किया है।

सचिन तेंदुलकर ने कही थी अहम बातें

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सम्मान में यह आयोजन भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज के आखिरी मैच से ठीक पहले किया गया था। इस मौके पर सचिन तेंदुलकर ने कहा था,

आपने वर्ल्ड कप जीतकर भारत की युवा लड़कियों को एक नया सपना दिखाया है, कि वो भी अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सकती हैं। महिला आईपीएल का शुरू होना भी बहुत बड़ी बात होगी। मुझे लगता है कि पुरुषों और महिलाओं में समानता होनी चाहिए और ना सिर्फ खेल में बल्कि हर क्षेत्र में। सभी के लिए बराबर के मौके होने चाहिए।

आपको बता दें कि बीते रविवार को भारत की महिला अंडर-19 टीम ने वर्ल्ड कप फाइनल मैच में इंग्लैंड को एकतरफा मात दी थी। पहले गेंदबाजी करते हुए भारत की टीम ने इंग्लैंड को सिर्फ 68 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया था और फिर 14 ओवर में ही आसानी से प्राप्त करते हुए खिताबी जीत दर्ज की थी।

Quick Links