अफगानिस्तान के शफीकुल्लाह शफ़क़ ने एक घरेलू टी20 मैच में जमाया दोहरा शतक

टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों द्वारा दोहरा शतक जमाना एक आम बात होती है। वन-डे मैचों में भी कभी-कभी दोहरा शतक बनते देखा गया है, लेकिन अगर क्रिकेट के फटाफट टी20 प्रारूप में कोई बल्लेबाज़ दोहरा शतक बनाए, तो इस बात पर विश्वास करना किसी के लिए भी बेहद मुश्किल है। हाल ही में एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है, जहां अफगानिस्तानी घरेलू टूर्नामेंट के एक टी20 मुकाबले में शफीकुल्लाह शफ़क़ ने दोहरा शतक जमाकर सभी को हैरान कर दिया है, जिसके बाद क्रिकेट के सभी फैंस काफी आश्चर्य में हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज़ शफीकुल्लाह शफ़क़ ने पेरागोन नंगरहर ट्रॉफी में खतीज़ क्रिकेट अकादमी की तरफ से खेलते हुए काबुल स्टार क्रिकेट क्लब टीम के खिलाफ 71 गेंदों में 214 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में 21 गगनचुम्बी छक्के और 16 चौके जमाए, वहीँ उनकी इस रिकॉर्ड पारी की बदौलत टीम ने 20 ओवरों में 351 का विशाल स्कोर खड़ा किया। उनका साथ उनके छोटे भाई वहीदुल्लाह शफ़क़ ने दिया। वहीदुल्लाह ने 31 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे। जवाब में काबुल स्टार क्रिकेट क्लब टीम सिर्फ 107 रन ही बना पाई और खतीज़ क्रिकेट अकादमी ने मुकाबले को 244 रन के विशाल अंतर से जीत लिया। शफीकुल्लाह शफ़क़ अफगानिस्तानी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सदस्य हैं। उन्होंने अपनी टीम की तरफ से तीन वर्ल्ड टी20 खेले हैं। 2012, 2014 और 2016 वर्ल्ड टी20 में वह अपनी टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। अफगानिस्तान की तरफ से खेलते हुए उन्होंने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ अर्धशतक भी जमाया है। उन्होंने भारत के ग्रेटर नोएडा में आयरलैंड के खिलाफ वन-डे मुकाबले में 28 गेंदों में अर्धशतक जमाया था। शफीकुल्लाह शफ़क़ अपनी टीम के लिए हमेशा ही एक अहम खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने अपनी टीम को कई मौकों पर अकेले दम पर जीत भी दिलाई है। आखिरी माह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज 1-1 से बराबर रही थी।