'सभी युवा बच्चे बुमराह या कपिल देव की तरह...'- भारत की ओलंपिक मेजबानी की संभावनाओं को लेकर किंग खान ने दी अहम प्रतिक्रिया 

Neeraj
भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी की दावेदारी पेश करेगा
भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी की दावेदारी पेश करेगा

शनिवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि भारत 2036 ओलंपिक (2036 Olympics) का आयोजन देश में करने के लिये अपने प्रयासों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा, क्योंकि यह 140 करोड़ भारतीयों का सपना है। इस सपने को साकार करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता निश्चित है।

इस महत्वपूर्ण प्रयास को शुरू करने के लिए, भारत सरकार और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की एक संयुक्त समिति जल्द ही एक बैठक बुलाएगी, जिसमें 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत की दावेदारी को पेश करने की रूपरेखा तैयार करने के लिए योजना भी तैयार की जाएगी। इस दौरान ध्यान रखने वाली बात यह है कि 2036 ओलंपिक के लिए मेजबान देश का फैसला अगले वर्ष अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के चुनावों के बाद लिया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की मंजूरी के बाद, आख़िरकार लम्बे अरसे बाद क्रिकेट को 2028 ओलंपिक में शामिल किये जाने की आधिकारिक रूप से घोषणा हुई, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जायेगा, जिसमें पुरुष और महिला दोनों टीमें नजर आएँगी।

क्रिकेट के अलावा इवेंट में चार अन्य खेलों (बेसबॉल/ सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वाश) को भी शामिल किया गया है, जिससे ओलंपिक खेलों में और विविधता आएगी। वहीं, बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भारत की ओलंपिक मेजबानी की संभावनाओं को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि ओलंपिक की मेजबानी से भारत की खेल संस्कृति काफी हद तक ऊपर उठेगी, जो युवा कपिल देव और जसप्रीत बुमराह की तरह गेंदबाजी करना चाहते, इससे उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा। भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी पाने के प्रयास में जुटा है। अगर यह फैसला भारत के पक्ष में हो जाता है तो यह पूरे देश के लिए गर्व की बात होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now