When Will Shahbaz Ahmed Return in Team India : भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने में बिजी हैं। दोनों टीमों के बीच पहला मैच टाई रहा। टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ समय से कई सारे खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। हाल ही में जिम्बाब्वे सीरीज के दौरान भी कई सारे नए खिलाड़ी टीम में आए थे। जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन आईपीएल में अच्छा रहता है, उन्हें भारत की तरफ से खेलने का मौका मिल जाता है। ऐसे ही एक खिलाड़ी शाहबाज अहमद ने भी भारत के लिए 2 साल पहले अपना डेब्यू किया था लेकिन अब वो टीम इंडिया में कही नहीं हैं।
शाहबाज अहमद ने 9 अक्टूबर 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने उस मैच में गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट लिया था लेकिन उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी। इसके बाद शाहबाज अहमद को मात्र 2 ही मैच में और खेलने का मौका मिला। उन्होंने 4 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में आखिरी बार वनडे खेला था। उस मैच में शाहबाज अहमद बिना खाता खोले आउट हो गए थे और गेंदबाजी में भी एक भी विकेट नहीं ले पाए थे।
शाहबाज अहमद ने एशियन गेम्स के फाइनल में खेला था आखिरी टी20
शाहबाज अहमद के अगर टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 6 अक्टूबर 2023 को बांग्लादेश के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। उस मैच में शाहबाज अहमद ने 2 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट लिया था। उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था। इसके बाद शाहबाज को सिर्फ एक और टी20 मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने आखिरी बार अफगानिस्तान के खिलाफ 7 अक्टूबर 2023 को खेला था। यह एशियन गेम्स का गोल्ड मेडल मैच था। उस मैच में शाहबाज ने 3.2 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया था। भारतीय टीम की बल्लेबाजी इस मैच में नहीं आई थी, क्योंकि बारिश आ गई थी।
इसके बाद से ही शाहबाज अहमद को टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला है। जिस तरह के खिलाड़ी इस वक्त भारत के पास हैं, उसे देखते हुए उनकी वापसी के चांस काफी कम ही लग रहे हैं।