इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में शाहबाज़ नदीम को मिल सकता है भारतीय टीम में मौका

घरेलू सत्र में जोरदार प्रदर्शन करने वाले झारखंड के स्पिनर शाहबाज नदीम इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीमित ओवर सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयन की दौड़ में हैं। पिछले वर्ष सर्वाधिक विकेट लेने वाले नदीम इस वर्ष भी गेंदबाजी सूची में 50 से अधिक विकेटों के साथ शीर्ष पर हैं। चयनकर्ताओं द्वारा रविन्द्र जडेजा को आराम देने और अक्षर पटेल के चोटिल होकर बाहर होने के कारण नदीम भारतीय टीम में चयन के लिए दरवाजा खटखटाते हुए प्रतीत हो रहे हैं। मौजूदा रणजी सत्र में झारखंड को रणजी इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले इस गेंदबाज को नजरअंदाज करना चयन समिति के लिए आसान नहीं होगा। मेहनत के बावजूद यह खिलाड़ी अभी तक फोकस में नहीं रहा है, लेकिन प्रदर्शन के आधार पर कहीं कमतर नहीं आंका जाना चाहिए। नदीम इस पर कह भी चुके हैं "मुझे निराशा हुई क्योंकि मैं भी इंसान हूं। लेकिन जब आप घरेलू सत्र में अच्छा कर रहे हों, तब भारतीय टीम के गेंदबाज भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। किस्मत बड़ा घटक होता है और आपके प्रदर्शन का समय सही होना चाहिए।" इसके अलावा इस गेंदबाज ने यह भी माना कि गैर पारंपरिक क्रिकेटिंग क्षेत्र से आने से भी चयन पर प्रभाव पड़ता है। दाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज ने कहा "जब आप मेट्रो सिटी से खेलते तो मीडिया में अच्छी कवरेज मिलती है। लेकिन मीडिया से अधिक अगर आपका प्रदर्शन अच्छा है तो आपको एक अवसर मिलना चाहिए"। भारतीय चयनकर्ताओं को इस सेशन के लिए नए खिलाड़ियों को आजमाने में कोई संकोच भी नहीं होगा। नदीम को चुनकर वे आगामी चैम्पियन्स ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत आधार प्रदान करने की दिशा में एक प्रयोग भी कर सकते हैं। नदीम का अनुभव सीमित ओवर सीरीज के लिए भारतीय टीम के काम आएगा, साथ ही कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी झारखंड से ही आते हैं, ऐसे में वे उनकी क्षमता का अच्छी तरह उपयोग भी कर पाएंगे।

Edited by Staff Editor