PSL के तेज गेंदबाजों को लेकर शाहीन अफरीदी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, कही ये बड़ी बात

शाहीन अफरीदी ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है
शाहीन अफरीदी ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है

दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi feels) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के तेज गेंदबाजों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पीएसएल के तेज गेंदबाज ज्यादा बेहतर होते हैं। अफरीदी के मुताबिक जिन-जिन बल्लेबाजों ने यहां पर खेला है वो भी मानते हैं कि पीएसएल के गेंदबाजों की क्वालिटी ज्यादा बेहतर होती है।

पाकिस्‍तान सुपर लीग का पहला संस्‍करण 2016 में खेला गया था और तब इस्‍लामाबाद यूनाइटेड ने खिताब जीता था। इस्‍लामाबाद ने तब फाइनल में क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स को 6 विकेट से हराया था। पहले दो सीजन में पीएसएल में 5 टीमें थीं। 2018 में इसका विस्‍तार हुआ और मुल्‍तान सुल्‍तांस के जुड़ने से यह टूर्नामेंट 6 टीमों का बना। पीएसएल की शुरूआत से अब तक सात संस्‍करण खेले जा चुके हैं।

शाहीन अफरीदी ने पीएसएल के गेंदबाजों को ज्यादा बेहतर बताया

अक्सर कई बार पीएसएल और भारत के आईपीएल की तुलना होती है लेकिन पाकिस्तान के कई दिग्गजों का मानना है कि पाकिस्तान सुपर लीग में गेंदबाजी की क्वालिटी ज्यादा बेहतर होती है। उनके मुताबिक पीएसएल में काफी तेज फेंकने वाले गेंदबाज होते हैं। यही बात अब शाहीन शाह अफरीदी ने भी कही है। क्रिकविक की खबर के मुाबिक उन्होंने कहा,

जितने भी बेहतर बल्लेबाजों ने पीएसएल में खेला है वो इस लीग के गेंदबाजी स्टैंडर्ड की हमेशा तारीफ करेंगे। इसकी वजह ये है कि यहां पर सभी तेज गेंदबाजों के बीच एक बेहतरीन प्रतिस्पर्धा होती है। वे लगातार एक दूसरे से बेहतर करना चाहते हैं और बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट के लिए ये एक पॉजिटिव साइन है कि हमारे पास ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो काफी तेजी से गेंद डालते हैं।

आपको बता दें कि शाहीन शाह अफरीदी की अगुवाई में लाहौर कलंदर्स ने पिछले साल पीएसएल का टाइटल जीता था। इस साल भी इंजरी के बाद अफरीदी पीएसएल के जरिए ही वापसी कर रहे हैं।

Quick Links