शाहिद आफ़रीदी को मैदान से नहीं मिलेगी अब विदाई, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उम्मीदों को किया ख़त्म

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफ़रीदी पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। पहले ख़बर आई कि उन्हें दुबई में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल किया जा सकता है और फिर उन्हें मैदान से एक शानदार विदाई मिल सकती है। आफ़रीदी और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता इंज़माम-उल-हक़ के बीच हुई लंबी बातचीत के बाद आफ़रीदी भी इस पर तैयार हो गए थे। लेकिन इन सारी ख़बरों पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शहरयार ख़ान ने विराम लगा दिया। शहरयार ख़ान ने ये कहते हुए आफ़रीदी और उनके फ़ैंस की सारी उम्मीदों को ख़त्म कर दिया कि, ''मैं भी एक पठान हूं और शाहिद आफ़रीदी भी पठान हैं, और जब एक पठान दूसरे पठान वादा कर देता है तो फिर तोड़ता नहीं।'' शहरयार ख़ान ने उस बात का ज़िक्र करते हुए ये बात कही जब इसी साल मार्च में भारत में हुए वर्ल्ड टी20 के दौरान शाहिद आफ़रीदी ने ये कहा था कि पाकिस्तान की हार से वह निराश हैं और अब इस टूर्नामेंट के बाद वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। हालांकि इसके बाद आफ़रीदी अपने बयान से पलट गए थे। लेकिन पाकिस्तान लौटने के बाद उनसे कप्तानी छीन ली गई थी और सरफ़राज़ अहमद को पाकिस्तान की टी20 टीम का कप्तान बना दिया गया था। आफ़रीदी बतौर खिलाड़ी खेलते रहने को बेक़रार थे, लेकिन इंज़माम-उल-हक़ ने उन्हें ये समझाते हुए संन्यास के लिए राज़ी कर लिया था कि उनके लिए अब टीम में जगह बना पाना मुश्किल है। ख़बरों के मुताबिक दुबई में आफ़रीदी को शानदार विदाई मिलने की उम्मीद थी लेकिन शहरयार ख़ान ने इन सारी चीज़ों पर विराम लगा दिया है। शाहिद आफ़रीदी पाकिस्तान क्रिकेट के ख़िलाफ़ और टीम में हो रही चीज़ों को लेकर पीसीबी से नाराज़गी ज़ाहिर कर चुके हैं। शायद यही वजह है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आफ़रीदी को विदाई नहीं दे रहा, जिसके वह हक़दार हैं।

Edited by Staff Editor