क्रिकेट के मैदान पर हंसी-मजाक के साथ कई चीजें गंभीरता का भी रूप अपना लेती है। पाकिस्तान सुपर लीग में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। कराची सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए शाहिद अफरीदी ने मुल्तान सुल्तांस के बल्लेबाज सैफ बदर को पवेलियन जाने का इशारा करते हुए आक्रामक रुख दिखाया। घटना के बाद अफरीदी को अपनी गलती का अहसास हुआ तो ट्वीट कर उन्होंने इस खिलाड़ी से माफी मांगी। युवा खिलाड़ी सैफ ने घटना के बाद ट्वीट कर कहा कि मैं शाहिद भाई से अब भी प्यार करता हूँ। अफरीदी ने कहा कि मुझे माफ़ करना भाई मैं युवा खिलाड़ियों को सपोर्ट करता हूँ और मैदान पर जो भी घटित हुआ वह सिर्फ एक खेल का हिस्सा था और तुम्हें बहुत शुभकामनाएं। घटना के बाद वीडियो चारों तरफ वायरल होने के बाद बदर ने ट्वीट किया था जिसका जवाब अफरीदी ने बड़े शानदार ढंग से देते हुए फैन्स का एक बार फिर दिल जीत लिया। पाकिस्तान सुपर लीग में यह 22वां मैच था जिसमें अफरीदी ने विपक्षी टीम मुल्तान सुल्तांस को टिकने ही नहीं दिया था। इस दौरान विपक्षी टीम 125 रन पर आउट हो गई थी। कराची की टीम ने 188 रन बनाए थे।